सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले मीडिया को विज्ञापन की आड़ में ‘‘दबाने’’ का प्रयास हो रहाः कांग्रेस

By भाषा | Updated: June 26, 2019 14:58 IST2019-06-26T14:58:34+5:302019-06-26T14:58:34+5:30

चौधरी ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) ने मीडिया को विज्ञापन के भुगतान की व्यवस्था को डिजिटल स्वरूप प्रदान किया है। इसका मकसद व्यवस्था में पारदर्शिता लाना बताया गया है। लेकिन इसके बहाने अनेक मीडिया वालों का विज्ञापन बंद कर दिया गया।

Congress said, efforts are being made to "suppress" the media, which is against the government, under the guise of advertising. | सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले मीडिया को विज्ञापन की आड़ में ‘‘दबाने’’ का प्रयास हो रहाः कांग्रेस

चौधरी इस विषय पर अपनी बात को आगे जारी रखना चाहते थे लेकिन अध्यक्ष ओम बिरला ने इसकी अनुमति नहीं दी।

Highlightsसरकार के खिलाफ आवाज उठाते थे और कुछ ने राफेल मुद्दे को भी उठाया, की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार के इस प्रयास के खिलाफ सभी को विरोध करना चाहिए।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले अखबारों एवं मीडिया को वह विज्ञापन की आड़ में ‘‘दबाने’’ का प्रयास कर रही है और सभी लोगों को इसके खिलाफ आवाज उठाना चाहिए।

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान चौधरी ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) ने मीडिया को विज्ञापन के भुगतान की व्यवस्था को डिजिटल स्वरूप प्रदान किया है। इसका मकसद व्यवस्था में पारदर्शिता लाना बताया गया है। लेकिन इसके बहाने अनेक मीडिया वालों का विज्ञापन बंद कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि अनेक अखबार और मीडिया, जो सरकार के खिलाफ आवाज उठाते थे और कुछ ने राफेल मुद्दे को भी उठाया, की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार के इस प्रयास के खिलाफ सभी को विरोध करना चाहिए।

चौधरी इस विषय पर अपनी बात को आगे जारी रखना चाहते थे लेकिन अध्यक्ष ओम बिरला ने इसकी अनुमति नहीं दी। इस पर कांग्रेस सदस्यों ने अपने स्थान से विरोध प्रकट किया। संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी कुछ कहते देखा गया। कांग्रेस के ही शशि थरूर ने सरकार से तिरुवनंतपुरम में सुनने और बोलने की अशक्तता वाले लोगों के लिए संस्थान स्थापित करने के अपने वादे को पूरा करने की मांग की।

कांग्रेस के गुरजीत सिंह ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद अटारी सीमा से होने वाले कारोबार पर शुल्क बढ़ा दिया गया है जिससे कारोबारियों को काफी परेशानी पेश आ रही है। सरकार को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए। 

Web Title: Congress said, efforts are being made to "suppress" the media, which is against the government, under the guise of advertising.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे