कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं की सूची जारी कर कैलाश विजयवर्गीय से पूछा, बताएं देशभक्त हैं या माफिया?, जानें किन-किन नेताओं के हैं नाम

By राजेंद्र पाराशर | Published: January 8, 2020 01:09 AM2020-01-08T01:09:06+5:302020-01-08T01:09:06+5:30

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पहले तो ये बताएं कि आप माफियाओं के नेता हैं या भाजपा? पेंशन और सुगनी देवी घोटाले जैसे बड़े-बड़े घोटालों में शामिल व्यक्ति अगर भ्रष्टाचार पर सवाल उठाए, तो साफ है कि चोर की दाढ़ी में तिनका है।

Congress released the list of BJP leaders and asked Kailash Vijayvargiya, tell me who are the patriots or the mafia? | कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं की सूची जारी कर कैलाश विजयवर्गीय से पूछा, बताएं देशभक्त हैं या माफिया?, जानें किन-किन नेताओं के हैं नाम

कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं की सूची जारी कर कैलाश विजयवर्गीय से पूछा, बताएं देशभक्त हैं या माफिया?, जानें किन-किन नेताओं के हैं नाम

Highlightsसलूजा ने कैलाश विजयवर्गीय को कुछ घोटालों की सूची भेज पूछा कि आपके मंत्री व महापौर कार्यकाल के दौरान यह घोटाले हुए है, आप बताएं कि इन घोटालों में किसकी भूमिका है? कैलाश विजयवर्गीय बताएं युवराज उस्ताद कौन है, किसका समर्थक है, किसके साथ सार्वजनिक होर्डिंग-पोस्टर पर नजर आता है? यह देशभक्त है या माफिया?

मध्यप्रदेश में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयर्गीय के बयान को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेताओं ने विजयवर्गीय के खिलाफ मोर्चा खोला और एक सूची जारी कर पूछा कि वे बताएं की ये देशभक्त है या फिर माफिया?

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिए गए सरकार द्वारा की जा रही माफिया के खिलाफ कार्रवाई का विरोध करने का मामला तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस ने अब विजयर्गीय के लिखाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से एक सूची जारी कर पूछा कि वे बताये कि यह सब कौन है, देशभक्त है या माफिया और आपसे इनके क्या संबंध है? साथ ही पूछा कि यह जेल यात्रा पर पर बार-बार क्यों भेजे जाते है, धार्मिक यात्रा पर क्यों नहीं? साथ ही कुछ घोटालों की भी सूची जारी कर उनसे पूछा है कि वे बताये कि उनके मंत्री व महापौर कार्यकाल में हुए इन घोटालों में किसकी भूमिका थी? इसके असली कर्ताधर्ता कौन है?

कैलाश विजयवर्गीय से पूछे सवाल

* कैलाश विजयवर्गीय बताएं युवराज उस्ताद कौन है, किसका समर्थक है, किसके साथ सार्वजनिक होर्डिंग-पोस्टर पर नजर आता है? यह देशभक्त है या माफिया?

* हेमंत यादव कौन है, किसका समर्थक है, किसके साथ होर्डिंग-पोस्टर पर नजर आता है? यह देशभक्त है या माफिया?

* मुन्ना डाक्टर कौन है, किसका समर्थक है? यह क्या देशभक्त है?

* जीतू यादव कौन है, किसका समर्थक है, किसके साथ सार्वजनिक होर्डिंग-पोस्टर पर नजर आता है? देशभक्त है या माफिया?

* ताई सहित खुद भाजपा के ही कई नेता अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओ को किसको माफियाओ का संरक्षक बताते है? वेसे तो सूची काफी लंबी है लेकिन विजयवर्गीय इसका ही जवाब दे दें?

घोटालों की भेजी सूची

सलूजा ने कैलाश विजयवर्गीय को कुछ घोटालों की सूची भेज पूछा कि आपके मंत्री व महापौर कार्यकाल के दौरान यह घोटाले हुए है, आप बताएं कि इन घोटालों में किसकी भूमिका है? इनमें पेंशन घोटाला, सिंहस्थ घोटाला, नवरतन बाग घोटाला, पाइप घोटाला, नलकूप खनन घोटाला, प्लास्टिक पेड घोटाला, ड्रिप घोटाला. घोटालों की सूची भेजते हुए सलूजा ने कहा है कि वैसे तो घोटालों की सूची भी काफी लंबी है, लेकिन विजयवर्गीय सिर्फ इन्ही के जवाब दे दें? वे बताएं कि यह घोटाले किस समय के हैं, किसके कार्यकाल में हुए है और इन घोटालों का कर्ताधर्ता कौन है और इसके दोषियों को कहां जाना चाहिए जेल यात्रा पर या धार्मिक यात्रा पर?

पहले भी हमने सबक सिखाया था आगे भी सीखाएंगे-शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पहले तो ये बताएं कि आप माफियाओं के नेता हैं या भाजपा? पेंशन और सुगनी देवी घोटाले जैसे बड़े-बड़े घोटालों में शामिल व्यक्ति अगर भ्रष्टाचार पर सवाल उठाए, तो साफ है कि चोर की दाढ़ी में तिनका है, माफियाओं पर कार्रवाई चलती रहेगी. भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा में सभी बड़े नेता अपने आप को बड़ा बनाने की होड़ में लगे हैं. भाजपा की अंदरूनी प्रतिद्वंद्विता सभी बड़े नेताओं को सक्रिय रहने के लिए बाध्य कर रही है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, शिवराज सिंह चौहान की विचलन और कैलाश विजयवर्गीय की अशोभनीय भाषा बताती है कि पार्टी में अंदरूनी चल रही है. पहले भी हमने भाजपा को सबक सिखाया है और आगे भी सबक सिखाया जाएगा.

Web Title: Congress released the list of BJP leaders and asked Kailash Vijayvargiya, tell me who are the patriots or the mafia?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे