प्रणब मुखर्जी ने मोदी को राजर्धम और RSS को सच दिखाया, पर क्या संघ सुनने के लिए तैयार है: कांग्रेस 

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 7, 2018 22:50 IST2018-06-07T22:50:17+5:302018-06-07T22:50:17+5:30

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मुखर्जी ने मोदी सरकार को भी राजधर्म की याद दिलाई है। उन्होंने बताया कि किस तरह एक राजनेता की खुशी सिर्फ उसकी प्रजा की भलाई में होती है।

congress randeep surjewala says Pranab Mukherjee has shown the mirror to RSS at their HQ | प्रणब मुखर्जी ने मोदी को राजर्धम और RSS को सच दिखाया, पर क्या संघ सुनने के लिए तैयार है: कांग्रेस 

प्रणब मुखर्जी ने मोदी को राजर्धम और RSS को सच दिखाया, पर क्या संघ सुनने के लिए तैयार है: कांग्रेस 

नई दिल्ली, 7 जून: पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी गुरुवार को महाराष्ट्र के नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय में आयोजित संघ शिक्षा वर्ग के दीक्षांत समारोह में भाग लिया और संबोधित किया। जिसके बाद कांग्रेस ने संघ और मोदी सरकार पर निशाना साधा है। 

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा,  पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी ने संघ को सच का आइना दिखाया है और मोदी सरकार को भी राजधर्म सिखाया है। लेकिन क्या संघ इसे मानेगा। सुरजेवाला ने कहा पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत एक बहुलतावाद, सहिष्णुता और बहुसंस्कृति वाला देश है, पर क्या संघ सुनने के लिए तैयार है?

RSS कार्यक्रमः प्रणब मुखर्जी ने 'वंदे मातरम' से किया भाषण समाप्त, कहा-धर्म और भाषा में नहीं बंटा राष्ट्रवाद


सुरजेवाला ने कहा 'पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संघ हेडक्वॉर्टर नागपुर जाने को लेकर काफी चर्चाएं हुईं थी। प्रणब मुखर्जी ने संघ को भारत की गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया है और भारत की परंपरा का पाठ भी पढ़ाया है। प्रणब मुखर्जी ने आरएसएस के उपर पड़े जाले को भी साफ करने का काम किया है। पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी ने संघ को देश की  विविधता, अहिंसा और सहिष्णुता के बारे में साफ-साफ बता दिया है।

सुरजेवाला ने कहा कि मुखर्जी ने मोदी सरकार को भी राजधर्म की याद दिलाई है। उन्होंने बताया कि किस तरह एक राजनेता की खुशी सिर्फ उसकी प्रजा की भलाई में होती है। बता दें कि गुरुवार को प्रणव मुखर्जी ने संघ के कार्यक्रम में प्राचीन भारत से लेकर वर्तमान भारत के द्वारा राष्ट्रवाद को बताने की कोशिश की।



हालांकि संघ के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुर्खजी को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता था। प्रणब मुखर्जी के भाषण के बाद कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार और संघ पर निशाना साधा है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: congress randeep surjewala says Pranab Mukherjee has shown the mirror to RSS at their HQ

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे