नई दिल्ली, 13 जूनः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शरीक हुए। इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि कांग्रेस ने इफ्तार पार्टी में प्रणब मुखर्जी को आमंत्रण नहीं भेजा है। खबर का खंडन करते हुए सोमवार को कांग्रसे ने कहा कि मुखर्जी को आमंत्रण भेजा गया है जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया है। कांग्रेस की इफ्तार पार्टी का आयोजन ऐसे समय में किया जा रहा है जब विपक्षी दल 2019 के आम चुनाव में बीजेपी के खिलाफ मोर्चेबंदी की कोशिश में हैं।
इस पार्टी में विपक्षी एकता का जमावड़ा देखा गया। हालांकि सूत्रों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस मुखिया एचडी देवगौड़ा और कर्नाटक के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी शामिल नहीं हो सके। माना जा रहा है कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी निमंत्रण नहीं भेजा गया।राहुल गांधी की इस इफ्तार पार्टी में रूस के एम्बेसडर निकोले आर कुदाशेव समेत कई विदेशी राजनयिक भी शामिल हुए। इफ्तार पार्टी की तस्वीरें...
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!