पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने AIIMS पहुंचे राहुल गांधी

By स्वाति सिंह | Updated: June 11, 2018 19:00 IST2018-06-11T18:29:13+5:302018-06-11T19:00:28+5:30

एम्स के मुताबिक वह रुटीन चेकअप के लिए गए हैं और अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। बताया गया है कि डॉक्टरों की सलाह के बाद वाजपेयी को रुटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया था।

Congress President Rahul gandhi arrives at AIMS for Checking atal bihari vajpayees condition | पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने AIIMS पहुंचे राहुल गांधी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने AIIMS पहुंचे राहुल गांधी

नई दिल्ली, 11 जून: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे हैं। आज सुबह ही अटल बिहारी वाजपेयी दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई की मानें तो बताया जा रहा है कि फिलहाल उनका स्वास्थ्य ठीक है। लेकिन अभी भी उनके डिस्चार्ज को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। 


ये भी पढ़ें: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत अब ठीक, रुटीन चेकअप के लिए एम्स में हुए थे भर्ती

एम्स के मुताबिक वह रुटीन चेकअप के लिए गए हैं और अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। बताया गया है कि डॉक्टरों की सलाह के बाद वाजपेयी को रुटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया था। उनका चेकअप एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलरिया की देखरेख में किया गया। इससे पहले उनका रुटीन चेकअप घर पर ही किया जाता रहा है। वाजपेयी 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से लोकसभा सदस्य चुने गए। वह बतौर प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले पहले और अभी तक एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता हैं। 1924 में जन्मे वाजपेयी ने भारत छोड़ो आंदोलन के जरिए 1942 में भारतीय राजनीति में कदम रखा था।

ये भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को एम्स में कराया गया भर्ती, रुटीन चेकअप बताया जा रहा कारण 

वाजपेयी बीते कुछ सालों से बीमार चल रहे हैं। भारतीय राजनीतिक इतिहास में उनको एक कुशल राजनीतिज्ञ, भाषाविद, कवि और पत्रकार के रूप में जाना जाता है। वह एक ऐसे नेता रहे हैं जिन्हें जनता के साथ-साथ हर पार्टी के लोग पसंद करते हैं। 

Web Title: Congress President Rahul gandhi arrives at AIMS for Checking atal bihari vajpayees condition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे