कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने पंजाब के नये मुख्यमंत्री को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की

By भाषा | Updated: September 19, 2021 15:07 IST2021-09-19T15:07:51+5:302021-09-19T15:07:51+5:30

Congress observers hold discussions with senior party leaders over new Punjab chief minister | कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने पंजाब के नये मुख्यमंत्री को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की

कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने पंजाब के नये मुख्यमंत्री को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की

चंडीगढ़, 19 सितंबर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों अजय माकन और हरीश चौधरी ने पंजाब में कांग्रेस के विधायक दल के नये नेता के नाम को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी की प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की है।

माकन, चौधरी और पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत यहां एक होटल में ठहरे हुए हैं।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, वरिष्ठ नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा और सुनील जाखड़ का नाम नये मुख्यमंत्री के लिए प्रबल दावेदारों में माना जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक पार्टी आलाकमान के संपर्क में हैं तथा उन्होंने पंजाब प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की है।

सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के साथ ही दो उप मुख्यमंत्री बनाये जा सकते हैं ताकि जातीय एवं क्षेत्रीय समीकरणों को साधा जा सके।

विधायक दल की रविवार सुबह 11 बजे होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress observers hold discussions with senior party leaders over new Punjab chief minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे