कांग्रेस ने दादरा एवं नगर हवेली लोकसभा सीट के उपचुनाव में महेश ढोडी को उम्मीदवार बनाया
By भाषा | Updated: October 8, 2021 13:16 IST2021-10-08T13:16:36+5:302021-10-08T13:16:36+5:30

कांग्रेस ने दादरा एवं नगर हवेली लोकसभा सीट के उपचुनाव में महेश ढोडी को उम्मीदवार बनाया
नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर कांग्रेस ने दादरा एवं नगर हवेली लोकसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए महेश कुमार बालूभाई ढोडी को उम्मीदवार बनाया है।
पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ढोडी की उम्मीदवारी को स्वीकृति प्रदान की।
निर्दलीय सांसद मोहनभाई डेलकर ने इसी साल 22 फरवरी को कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी जिस कारण इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।