RSS के गढ़ नागपुर में जिला परिषद का चुनाव हारी बीजेपी, कांग्रेस ने कसा तंज- देश का मूड सच में बदल रहा है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 9, 2020 02:15 AM2020-01-09T02:15:56+5:302020-01-09T02:15:56+5:30

नागपुर में जिला परिषद चुनाव: पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस ने 57 सीटें, राकांपा ने 21, भाजपा ने 25, शिवसेना ने सात और निर्दलीयों ने चार सीटों पर जीत दर्ज की।

Congress NCP shivsena, Score In Maharashtra District Polls, BJP Loses Nagpur | RSS के गढ़ नागपुर में जिला परिषद का चुनाव हारी बीजेपी, कांग्रेस ने कसा तंज- देश का मूड सच में बदल रहा है

RSS के गढ़ नागपुर में जिला परिषद का चुनाव हारी बीजेपी, कांग्रेस ने कसा तंज- देश का मूड सच में बदल रहा है

Highlightsकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस दोनों ही नागपुर इलाके से आते हैं। कांग्रेस पार्टी की इस जीत के बाद पार्टी के नेता मुकुल वासनिक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है।

कांग्रेस और राकांपा गठबंधन ने बुधवार (8 जनवरी) को नागपुर में जिला परिषद की 58 सीटों में से 40 सीटें जीत ली और सत्ताधारी भाजपा को जिला परिषद से हटा दिया। कांग्रेस ने 30 सीटें जबकि राकांपा ने 10 सीटें जीती। नागपुर और पांच अन्य जिला परिषद के लिए चुनाव मंगलवार को हुए थे और परिणाम बुधवार को घोषित किये गए। 

भाजपा ने 15 सीटें जबकि शिवसेना को एक सीट मिली। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली। पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस ने 57 सीटें, राकांपा ने 21, भाजपा ने 25, शिवसेना ने सात और निर्दलीयों ने चार सीटों पर जीत दर्ज की।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस दोनों ही नागपुर इलाके से आते हैं। ऐसे में यह चुनाव बीजेपी के साख का सवाल भी था।

कांग्रेस पार्टी की इस जीत के बाद पार्टी के नेता मुकुल वासनिक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है, आरएसएस के हेडक्वॉर्टर वाले नागपुर में लोगों ने जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस को जमकर वोट किया है। बीजेपी को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है। बेहतर विकल्प के लिए देश का मूड सच में बदल रहा है।

Web Title: Congress NCP shivsena, Score In Maharashtra District Polls, BJP Loses Nagpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे