कांग्रेस विधायक ने जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता के चैंबर में धरना दिया

By भाषा | Updated: March 24, 2021 22:41 IST2021-03-24T22:41:41+5:302021-03-24T22:41:41+5:30

Congress MLA staged in the Chamber of Water Engineers' Chief Engineer | कांग्रेस विधायक ने जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता के चैंबर में धरना दिया

कांग्रेस विधायक ने जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता के चैंबर में धरना दिया

जयपुर, 24 मार्च कांग्रेस विधायक राजेन्द्र गुढा ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के गावों को ‘हर घर नल’ योजना से जोड़ने में देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए बुधवार को जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता के चैंबर में धरना दिया।

झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले गुढा बुधवार को मुख्य अभियंता आर के मीणा के कमरे में घुसे और जमीन पर बैठ गये। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री द्वारा भरोसा दिये जाने के बावजूद विभाग के अधिकारी दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं और काम नहीं कर रहे।

उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी लापरवाह हैं और मंत्री के निर्देशों को अनसुना कर रहे हैं।

गुढा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ‘‘मैंने अधिकारियों से लगातार योजना में गांवों को जोड़ने का आग्रह किया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। मंत्री ने इस संबंध में पहले ही भरोसा दिया हुआ है।’’

मुख्य अभियंता (ग्रामीण) आर के मीणा ने इस मामले में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया। जलदाय विभाग मंत्री बी डी कल्ला ने भी उनसे (गुढा) फोन पर बात की जिसके बाद उन्होंने धरना समाप्त किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress MLA staged in the Chamber of Water Engineers' Chief Engineer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे