कांग्रेस ने 12 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग पर मेघालय विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की

By भाषा | Published: November 29, 2021 09:36 PM2021-11-29T21:36:25+5:302021-11-29T21:36:25+5:30

Congress meets Meghalaya Assembly Speaker on demand for disqualification of 12 MLAs | कांग्रेस ने 12 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग पर मेघालय विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की

कांग्रेस ने 12 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग पर मेघालय विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की

शिलांग, 29 नवंबर मेघालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष मेतबा लिंगदोह से मुलाकात की और अपने उन 12 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की, जो हाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये थे। कांग्रेस के एक सदस्य ने यह जानकारी दी।

कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख और लोकसभा सदस्य विंसेंट एच पाला के नेतृत्व में, कांग्रेस विधायक दल के नेता अम्परिन लिंगदोह और दो अन्य विधायकों ने दलबदल विरोधी कानून के तहत पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा सहित 12 विधायकों में से प्रत्येक को अयोग्य ठहराने के लिए अध्यक्ष को याचिकाएं सौंपी।

अम्पारीन ने 12 याचिकाओं में कहा, ‘‘विनम्रतापूर्वक अनुरोध किया जाता है कि मेघालय विधानसभा सदस्य (दलबदल के आधार पर अयोग्य ठहराने) नियम, 1988 के नियम सात के तहत अनिवार्य रूप से प्रक्रियात्मक उपाय करने की कृपा करें।’’

संगमा और कांग्रेस के 11 अन्य विधायकों ने 25 नवंबर को तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के अपने फैसले के बारे में अध्यक्ष को आधिकारिक रूप से सूचित कर दिया था।

वर्ष 2018 के चुनावों के बाद कांग्रेस को 60 सदस्यीय विधानसभा में 21 सीटें मिली थीं। हालांकि, तीन विधायकों के निधन और एक के एनपीपी में शामिल होने से यह संख्या घटकर 17 रह गई। इनमें से 12 पिछले हफ्ते तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress meets Meghalaya Assembly Speaker on demand for disqualification of 12 MLAs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे