कांग्रेस अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी की वापसी की फरियाद तेज, आज रैली को करेंगे संबोधित

By हरीश गुप्ता | Updated: December 14, 2019 08:51 IST2019-12-14T08:51:13+5:302019-12-14T08:51:13+5:30

Rahul Gandhi: कांग्रेस की शनिवार को रामलीला मैदान में होने वाली मेगा रैली के दौरान राहुल गांधी से दोबार अध्यक्ष बनने की जाएगी अपील

Congress leaders want Rahul Gandhi back as President, He will address rally at Ramlila ground on Saturday | कांग्रेस अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी की वापसी की फरियाद तेज, आज रैली को करेंगे संबोधित

कांग्रेस नेता चाहते हैं राहुल गांधी की अध्यक्ष पद पर वापसी

Highlightsकांग्रेसी नेता चाहते हैं कि राहुल की फिर से हो अध्यक्ष पद पर वापसीराहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों में हार की जिम्मेदारी लेते हुए दिया था इस्तीफा

हरीश गुप्ता, नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को पार्टी की बागडोर फिर संभालने के लिए मनाने की कोशिश नए सिरे से शुरू की है। 

पार्टी नेताओं से न मिलने, बैठकों में शामिल न होने और लोकसभा में अनुपस्थिति के बाद वह एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं।

अवब वह न केवल फिर ट्विटर पर सक्रिय हैं, बल्कि नेताओं से भी मुलाकात कर रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित करने के बाद शुक्रवार दोपहर दी गई पारंपरिक चाय पार्टी में भी राहुल शामिल हुए।

वह शनिवार को रामलाली मैदान में कांग्रेस की रैली को संबोधित करने पर भी राजी हुए हैं।

राहुल को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए मनाने की तैयारी!

राहुल को चर्चा में लाने के लिए यह सोनिया के दिमाग की उपज है। महाराष्ट्र में विपक्ष के सरकार गठन से उत्साहित सोनिया ने अर्थव्यवस्था मे मंदी और नागरिकता कानून के खिलाफ बढ़ते विरोध के कारण राजधानी में बड़ी रैली करने का फैसला किया है। 

खबरें हैं कि पार्टी के नेता आज की रैली में राहुल से उनका इस्तीफा वापस लेने का आग्रह करेंगे। 

हालांकि आधिकारिक तौर पर रैली का मकसद सभी मोर्चों पर विफल रहने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधना है और लोगों तक यह संदेश पहुंचाना है कि कांग्रेस विश्वसनीय विकल्प है। 

वहीं इस रैली का गुप्त मकसद राहुल गांधी को नेताओँ की आवाज सुनने और उन्हें इस्तीफा वापस लेने के लिए राजी करना है। 

लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल ने किसी की भी सलाह नहीं मानते हुए तुरंत अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

Web Title: Congress leaders want Rahul Gandhi back as President, He will address rally at Ramlila ground on Saturday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे