क्या सभी राजभवनों का नाम भी कर्तव्य भवन नहीं रखा जाना चाहिए? राजपथ के नाम बदलने पर बोले शशि थरूर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 11, 2022 08:10 IST2022-09-11T07:37:06+5:302022-09-11T08:10:56+5:30
राजपथ का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सवाल खड़े किए है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जब राजपथ का नाम बदल ही गया है तो बाकी जगहों का भी नाम बदल देते।

फोटो सोर्स: ANI
नई दिल्ली: राजपथ का नाम बदल कर कर्तव्यपथ करने के लिए सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शनिवार को पूछा क्या सभी राजभवनों का नाम बदल कर कर्तव्य भवन नहीं कर दिया जाना चाहिए।
यही नहीं कांग्रेस नेता ने चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि राजस्थान का नाम बदल कर कर्तव्यस्थान कर दिया जाना चाहिए ।
शशि थरूर ने ट्वीट कर क्या कहा
मामले में शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अगर राजपथ का नाम बदल कर कर्तव्यपथ कर दिया गया है, तो क्या सभी राजभवनों का नाम बदल कर कर्त्तव्य भवन नहीं कर दिया जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहीं क्यों रुकें। राजस्थान का नाम बदल कर कर्तव्यस्थान कर दीजिए।’’
टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने भी उठाया था सवाल
गौरतलब है कि सरकार ने राजपथ का नाम बदल कर कर्तव्यपथ कर दिया है। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी शुक्रवार को इसी तरह का प्रश्न करते हुए ट्वीट किया था, ‘‘क्या सभी राजभवनों को अब कर्तव्य भवन के तौर पर जाना जायेगा।’’
शनिवार को महुआ ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘इस बीच, पश्चिम बंगाल के नए भाजपा प्रभारी कर्तव्यधानी एक्सप्रेस से सियालदह तक की यात्रा में कर्तव्य कचौरी का आनंद ले सकते हैं, उसके बाद कर्त्तव्यभोग का स्वाद ले सकते हैं। स्वादिष्ट।’’ आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के पूर्व मंत्री मंगल पांडे को पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी का प्रभारी नियुक्त किया है।