कांग्रेस नेता रेवंथ रेड्डी ने थरूर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगी

By भाषा | Updated: September 17, 2021 00:16 IST2021-09-17T00:16:30+5:302021-09-17T00:16:30+5:30

Congress leader Revanth Reddy apologizes for alleged derogatory remarks against Tharoor | कांग्रेस नेता रेवंथ रेड्डी ने थरूर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगी

कांग्रेस नेता रेवंथ रेड्डी ने थरूर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगी

नयी दिल्ली, 16 सितंबर कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष रेवंथ रेड्डी ने वरिष्ठ नेता शशि थरूर के खिलाफ अपनी कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर बृहस्पतिवार को उनसे माफी मांगी।

रेड्डी की कथित अपमानजनक टिप्पणी की मीडिया रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने नाराजगी जतायी थी। इसके बाद रेड्डी ने थरूर से माफी मांगी।

रेड्डी ने ट्वीट किया, ''मैंने शशि थरूर जी से बातचीत करके यह बताया कि मैं अपनी टिप्पणी वापस लेता हूं और दोहराता हूं कि मैं अपने वरिष्ठ सहयोगी को सर्वोच्च सम्मान देता हूं।''

उन्होंने थरूर को उनके शब्दों से पहुंची किसी भी तरह की ठेस के लिए खेद व्यक्त किया।

बाद में ट्वीट का जवाब देते हुए तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने ट्विटर पर कहा, '' मुझे रेवंथ रेड्डी ने फोन कर, जो कहा गया था, उसके लिए माफी मांगी। मैं उनके खेद की अभिव्यक्ति को स्वीकार करता हूं और इस दुर्भाग्यपूर्ण प्रकरण को पीछे छोड़कर खुश हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress leader Revanth Reddy apologizes for alleged derogatory remarks against Tharoor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे