वीडियो: आपस में एकजुट है चीन और पाकिस्तान...आज नहीं तो कल कर सकते है भारत पर हमला...दे सकते है हमें ‘‘भारी झटका’’- राहुल गांधी ने चेताया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 26, 2022 09:31 IST2022-12-26T08:45:28+5:302022-12-26T09:31:40+5:30

चीन और पाकिस्तान को लेकर बोलते हुए राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी किया है। इस पांच मिनट के वीडियो में उन्होंने यह कहा है कि ‘‘चीन और पाकिस्तान एक हो गए हैं और यदि युद्ध छिड़ा तो एक से नहीं, दोनों से होगा। देश को बहुत बड़ा झटका लगेगा। भारत अब बेहद नाजुक स्थिति में है।’’

congress leader rahul gandhi warn says china pakistan are one to plan to attack india anytime video | वीडियो: आपस में एकजुट है चीन और पाकिस्तान...आज नहीं तो कल कर सकते है भारत पर हमला...दे सकते है हमें ‘‘भारी झटका’’- राहुल गांधी ने चेताया

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsचीन और पाकिस्तान को लेकर राहुल गांधी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि चीन और पाकिस्तान आपस में एकजुट है।यही नहीं कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि दोनों देश कभी भी भारत पर हमला कर सकते है।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि चीन और पाकिस्तान दोनों भारत के खिलाफ एकजुट हैं और देर-सबेर साथ मिलकर देश पर हमला कर सकते हैं। पूर्व सैनिकों के साथ बातचीत के दौरान गांधी ने कहा कि भारत ‘‘बेहद नाजुक’’ स्थिति में है और उसे अभी कदम उठाना चाहिए अन्यथा उसे ‘‘भारी झटका’’ लगेगा। 

चीन और पाकिस्तान को लेकर क्या कहा राहुल गांधी ने

राहुल गांधी ने रविवार को यूट्यूब के अपने चैनल पर इस बातचीत को साझा किया है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गलवान और डोकलाम में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़पें आपस में जुड़ी हुई थीं और पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत पर हमला करने की चीन की रणनीति का हिस्सा थीं, ऐसा देश जिसके साथ अब उसके आर्थिक संबंध भी हैं। 

राहुल ने पांच मिनट के वीडियो में कहा, ‘‘चीन और पाकिस्तान एक हो गए हैं और यदि युद्ध छिड़ा तो एक से नहीं, दोनों से होगा। देश को बहुत बड़ा झटका लगेगा। भारत अब बेहद नाजुक स्थिति में है।’’ 

भारत अब बेहद नाजुक स्थिति में है- राहुल गांधी

इस पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हमारे देश में अशांति है, लड़ाई है, भ्रम है, घृणा है। हमारी मानसिकता अभी भी ढाई मोर्चों पर युद्ध की है। हमारी मानसिकता न तो संयुक्त अभियानगत संचालन की है और न ही साइबर युद्ध की।’’ 

ऐसे में कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘‘भारत अब बेहद नाजुक स्थिति में है। चीन और पाकिस्तान दोनों हमें ‘चकित’ करने की तैयारी कर रहे हैं। इसलिए मैं दोहराता रहता हूं कि सरकार चुप नहीं बैठ सकती।’’ 

हमें 5 साल पहले करनी चाहिए थी कार्रवाई- राहुल गांधी

मामले में बोलते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा है कि सरकार को देश को बताना चाहिए कि सीमा पर क्या हुआ है। राहुल ने कहा, ‘‘हमें जो भी कदम उठाना है, हमें अभी से शुरू करना होगा। दरअसल, हमें पांच साल पहले कार्रवाई करनी चाहिए थी, जो हमने नहीं की। अगर हम जल्द कार्रवाई नहीं करेंगे तो देश को नुकसान होगा।’’ 

Web Title: congress leader rahul gandhi warn says china pakistan are one to plan to attack india anytime video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे