कृषि कानून वापसी पर राहुल गांधी बोले, अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सिर झुका दिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 19, 2021 10:50 AM2021-11-19T10:50:14+5:302021-11-19T11:09:22+5:30

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सिर झुका दिया। अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान!’’

Congress Leader Rahul Gandhi says Satyagrah defeated Arrogance Farm Laws Climbdown | कृषि कानून वापसी पर राहुल गांधी बोले, अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सिर झुका दिया

राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

Highlightsइस संबंध में राहुल गांधी ने अपनी एक पुरानी वीडियो को भी किया शेयर जिसमें वे कह रहे हैं सरकार कानूनों को वापस लेने में होगी मजबूर

पीएम मोदी के द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने के ऐलान के बाद जहां कई लोग उनके इस फैसले को मास्टर स्ट्रोक बता रहे हैं तो कई इस फैसले को किसानों की जीत कह रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की पीएम मोदी की घोषणा के बाद सोशल मीडिया ट्विटर पर सरकार पर तंज कसते हुए लिखा है देश के अन्नदाताओं ने सत्याग्रह से अहंकार का सिर झुका दिया है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सिर झुका दिया। अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान!’’ अपने इस ट्वीट में उन्होंने अपी एक पुरी वीडियो को भी शेयर किया है। जिसमें राहुल गांधी ने दावा किया था कि केंद्र सरकार एक दिन ये कानून वापस लेने को मजबूर होगी।

उधर किसान नेता राकेश टिकैत ने पीएम मोदी के इस फैसले के बाद ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा। सरकार एमएसपी के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करे।  

आपको बता दें कि शुक्रवार को प्रकाश पर्व के अवसर पर देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने क्षमा मांगते हुए इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है। इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे।

Web Title: Congress Leader Rahul Gandhi says Satyagrah defeated Arrogance Farm Laws Climbdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे