कांग्रेस नेता पी सी चाको ने पार्टी से इस्तीफा दिया, केरल इकाई में गुटबाजी का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: March 10, 2021 15:59 IST2021-03-10T15:59:42+5:302021-03-10T15:59:42+5:30

Congress leader PC Chacko resigns from the party, alleging factionalism in Kerala unit | कांग्रेस नेता पी सी चाको ने पार्टी से इस्तीफा दिया, केरल इकाई में गुटबाजी का आरोप लगाया

कांग्रेस नेता पी सी चाको ने पार्टी से इस्तीफा दिया, केरल इकाई में गुटबाजी का आरोप लगाया

कोच्चि, 10 मार्च चुनावी राज्य केरल में कांग्रेस को झटका देते हुए वरिष्ठ नेता पी सी चाको ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार तय करने में गुटबाजी हावी रही।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चाको ने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजेंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि केरल में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों का चयन दो समूहों ने अलोकतांत्रिक तरीके से किया। इसमें एक ‘ए’ समूह का नेतृत्व ओमन चांडी और ‘आई’ समूह का नेतृत्व रमेश चेन्नीतला कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों समूह दिवंगत नेता के करूणाकरन और वरिष्ठ नेता ए के एंटनी के समय से ही सक्रिय है। ‘ए’ समूह का नेतृत्व एंटनी करते थे और ‘आई’ समूह का नेतृत्व करूणाकरन करते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress leader PC Chacko resigns from the party, alleging factionalism in Kerala unit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे