INDIA Bloc: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्ष के 'इंडिया ब्लॉक' का प्रमुख नियुक्त किया गया

By रुस्तम राणा | Published: January 13, 2024 02:27 PM2024-01-13T14:27:26+5:302024-01-13T14:44:24+5:30

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को भारत ब्लॉक प्रमुख नामित किया गया है। सूत्रों ने समाचार प्रकाशन को यह जानकारी दी।

Congress Leader Mallikarjun Kharge appointed INDIA bloc chief says Report | INDIA Bloc: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्ष के 'इंडिया ब्लॉक' का प्रमुख नियुक्त किया गया

INDIA Bloc: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्ष के 'इंडिया ब्लॉक' का प्रमुख नियुक्त किया गया

Highlightsयह 28 विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन द्वारा शनिवार को हुई वर्चुअल मीटिंग में चर्चा के बाद आया हैएनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार मल्लिकार्जुन खड़गे को भारत ब्लॉक प्रमुख नामित किया गया हैवर्जुअल मीटिंग में ब्लॉक ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे की रणनीति बनाई

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बनाए गए विपक्ष के इंडिया गठबंधन का प्रमुख बनाया गया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को भारत ब्लॉक प्रमुख नामित किया गया है। सूत्रों ने समाचार प्रकाशन को यह जानकारी दी। यह 28 विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन द्वारा शनिवार को हुई वर्चुअल मीटिंग में चर्चा के बाद आया है। 

भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (आई.एन.डी.आई.ए.) के नेताओं ने गठबंधन को कैसे मजबूत किया जाए इस पर विचार-विमर्श किया और 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे की रणनीति बनाई। तमिलनाडु के सीएम और डीएमके नेता एमके स्टालिन और पार्टी नेता कनिमोझी करुणानिधि शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंडिया ब्लॉक नेताओं की बैठक में शामिल हुए।

बीते दिन यानी शुक्रवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सीट-बंटवारे पर बातचीत की थी, कांग्रेस ने कहा कि दोनों दलों के बीच "बहुत अच्छी केमिस्ट्री" है। इंडिया ब्लॉक पार्टियों के नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए दिल्ली, पंजाब और अन्य राज्यों में सीट बंटवारे पर चर्चा की। सीट बंटवारे पर सोमवार को हुई आखिरी बातचीत बेनतीजा रही थी।

Web Title: Congress Leader Mallikarjun Kharge appointed INDIA bloc chief says Report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे