भोपाल: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने खाली किया पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर मिला बंगला
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 13, 2018 02:17 IST2018-08-13T02:17:08+5:302018-08-13T02:17:08+5:30
गौरतलब है कि 19 जुलाई को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर फैसला सुनाते हुए राज्य के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगला खाली करने का आदेश दिया था।

Digvijay Singh
नई दिल्ली, 13 अगस्त: कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल स्थित अपने सरकारी आवास को खाली कर दिया है। भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित बी-वन सरकारी बंंगले से उनका सामान शिफ्ट किया गया है। खबरों की माने तो तीन ट्रक में उनका सामान भरकर वहां से शिफ्ट किया गया है। सरकारी आवास खाली करने के बाद फिलहाल दिग्विजय सिंह कहां रहेंगे, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
Congress leader Digvijaya Singh vacated bungalow no. B-1, Shyamla Hills Road, Bhopal in compliance with the orders of the Supreme Court, earlier today. The bungalow was allotted to him in the capacity of former chief minister of Madhya Pradesh. pic.twitter.com/oVFxlcKgZR
— ANI (@ANI) August 12, 2018
गौरतलब है कि 19 जुलाई को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर फैसला सुनाते हुए राज्य के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगला खाली करने का आदेश दिया था। कोर्ट के इस फैसले के बाद राज्य ने सरकार ने पूर्व चार मुख्यमंत्री उमा भारती, दिग्विजय सिंह, कैलाश जोशी और बाबूलाल गौर के बंगलों का आवंटन निरस्त कर दिया था।
हालांकि शिवराज सरकार ने हाईकोर्ट में चारों पूर्व मुख्यमंत्रियों को फिर से बंगला आवंटित करने की अपील की थी। नए आदेश के बाद शिवराज सरकार ने तीन भाजपाई मुख्यमंत्रियों वहीं बंगले आवंटित कर दिए, जिनमें वो पहले से ही रह रहे थे। लेकिन कांग्रेस नेता को बंगला नहीं दिया गया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार से को पत्र लिख आग्रह किया था कि उन्हे उनके ऑफिस के लिए यह बंगला आवंटित कर दिया जाए। लेकिन उनके इस पत्र का सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!