कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में मौजूद रहने के लिए पार्टी सांसदों को व्हिप जारी किया
By भाषा | Updated: December 16, 2021 00:30 IST2021-12-16T00:30:09+5:302021-12-16T00:30:09+5:30

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में मौजूद रहने के लिए पार्टी सांसदों को व्हिप जारी किया
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर कांग्रेस ने अपने राज्यसभा सदस्यों को बृहस्पतिवार को सदन में उपस्थित रहने के लिए बुधवार को एक व्हिप जारी किया।
पार्टी के मुख्य सचेतक जयराम रमेश ने कहा, ‘‘राज्यसभा में कल चर्चा के लिए बहुत महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया जाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वे पूर्वाह्न 11 बजे से सदन के स्थगित होने तक कृपया सदन में मौजूद रहें।’’
कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दल एकजुट होकर 12 सांसदों का निलंबन रद्द करने की मांग करते रहे हैं, लेकिन सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि वे पहले सदन में माफी मांगें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।