कांग्रेस अंतर्कलह से जूझ रही है : राज्यवर्धन
By भाषा | Updated: January 8, 2021 21:38 IST2021-01-08T21:38:11+5:302021-01-08T21:38:11+5:30

कांग्रेस अंतर्कलह से जूझ रही है : राज्यवर्धन
जयपुर, आठ जनवरी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को कहा कि राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस अंतर्कलह से जूझ रही है।
राठौड़ ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा,‘‘ वे लोग सत्ता में हैं लेकिन खुश नहीं है़.. जिस कांग्रेस को जनता ने सत्ता सौंपी, वह अंतर्कहल से जूझ रही है, लेकिन जनता चाहती है कि सरकार को उसकी भी चिंता होनी चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि राजस्थान का युवा ताकतवर है, लेकिन उन्हें राज्य सरकार की छोटी मदद चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाया, वही पार्टी केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रही है।
राठौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून किसानों के लिए हितकारी हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार किसानों का सम्मान करती है।
उन्होंने कहा, ‘‘ यदि हम किसानों को ताकतवर बनायेंगे, तभी हमारा देश ताकतवर बनेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।