कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है, सबक सीखाना जरुरी

By राजेंद्र पाराशर | Published: April 19, 2019 06:11 AM2019-04-19T06:11:09+5:302019-04-19T06:11:09+5:30

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस आज पाकिस्तान की भाषा बोल रही है, इसको सबक सिखना जरुरी है

Congress is speaking the language of Pakistan, it is necessary to learn a lesson | कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है, सबक सीखाना जरुरी

कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है, सबक सीखाना जरुरी

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस आज पाकिस्तान की भाषा बोल रही है, इसको सबक सिखना जरुरी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आज 72 हजार रुपए देने की बात कह रहे हैं, मगर उनके मुख्यमंत्री ने तो प्रदेश के किसानों की सूची ही केन्द्र सरकार को नहीं भेजी, जिसके तहत किसानों को 6 हजार रुपए मिलने वाला था.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पन्ना में खजुराहो संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी वी.डी.शर्मा के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि गरीबों के खाते में 72 हजार रुपये भेजेंगे, राहुल बाबा, तुम्हारे मुख्यमंत्री ने किसानों की सूची तक केंद्र सरकार को नहीं भेजा, जिसमें 6 हजार रुपए उनको मिलने वाला था.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जैसा झूठा मैंने आज तक नहीं देखा. वह कर्ज माफी का ढ़िंढोरा पीटते फिर रहे हैं और कमलनाथ कह रहे हैं कि चुनाव के बाद कर्ज माफ किया जाएगा.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है, इसको सबक सिखाना जरूरी है. हमारे जवान पाकिस्तान की सीमा में घुस गये और आतंकवादियों की लाशों के ढेर लगा दिए. जब आतंकी भारत में घुसे तो वह भूल गये कि अब यहां नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, यह नया भारत है. शिवराज सिंह ने सपा, बसपा के बीच हुए गठबंधन पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि बुआ, बबुआ इकट्ठे हो गये हैं, क्या बुआ को याद नहीं है? जब बबुआ के पिता के लोगों ने बुआ पर हमला किया, तो उनको बचाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया था.

Web Title: Congress is speaking the language of Pakistan, it is necessary to learn a lesson