अपने विधायकों को डरा रही है कांग्रेस : पूनियां

By भाषा | Updated: June 12, 2021 23:42 IST2021-06-12T23:42:10+5:302021-06-12T23:42:10+5:30

Congress is intimidating its MLAs: Pooni | अपने विधायकों को डरा रही है कांग्रेस : पूनियां

अपने विधायकों को डरा रही है कांग्रेस : पूनियां

जयपुर, 12 जून राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां ने शनिवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अपने ही विधायकों के फोन टैप करके उन्हें धमका रही है।

पूनियां ने किसी विधायक का नाम लिये बिना ट्वीट किया, ‘‘आज फिर से कांग्रेस के एक विधायक कह रहे हैं कि “कई विधायक कहते हैं कि उनके फोन टेप हो रहे हैं, जासूसी हो रही है” कांग्रेस बताए कि ये विधायक कौन हैं?’’

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने ही विधायकों को डरा रही है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि कांग्रेस के किस विधायक ने फोन टैपिंग को लेकर बयान दिया है।

इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं-बच्चियों के प्रति बढ़े रहे अपराधों को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा ।

डॉ. पूनियां ने कहा कि राज्य में बलात्कार के मामले अब बहुत आम हो गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘गहलोत सरकार के ढुलमुल रवैये से अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। राज्य सरकार किस रीति और नीति से चल रही है, इन घटनाओं से यह स्पष्ट है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress is intimidating its MLAs: Pooni

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे