मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने सरकार बनाने की कवायद की शुरू, कमलनाथ के घर पहुंचे सिंधिया-दिग्‍विजय सिंह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 11, 2018 10:55 AM2018-12-11T10:55:35+5:302018-12-11T11:46:52+5:30

Madhya Pradesh state election Result 2018: टीवी चैनलों के रुझानों में एमपी के सभी 230 सीटों के रुझान में कांग्रेस को 112, बीजेपी को 103 और अन्य के खाते में 15 सीटें जाती दिखाई जा रही हैं।

Congress in Madhya Pradesh starts the exercise of forming government: Kamal Nath arrives at Sindhia-Digvijay Singh | मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने सरकार बनाने की कवायद की शुरू, कमलनाथ के घर पहुंचे सिंधिया-दिग्‍विजय सिंह

फाइल फोटो

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है। मंगलवार को आए रुझानों में कांग्रेस मध्यप्रदेश में बहुमत हासिल करती नजर आ रही है। ऐसे में कांग्रेसी खेमें में सरकार बनाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

दोपहर करीब साढ़े दस बजे तक जब टीवी चैनलों के रुझानों में एमपी के सभी 230 सीटों के रुझान में कांग्रेस को 112, बीजेपी को 103 और अन्य के खाते में 15 सीटें जाती दिखाई जा रही हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता व प्रदेश प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया और वरिष्ठ नेता दिग्‍विजय सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के घर जाते दिखाई दिए।

मध्यप्रदेश में पूजा-पाठ शुरू

विधानसभा चुनाव के लिए आज हो रही मतगणना में भाग लेने के लिए प्रत्याशी पहले भगवान की पूजा करने में लगे और फिर पहुंचे। आज मतगणना के साथ परिणाम की घड़ी आने पर प्रत्याशियों ने एक बार फिर भगवान को पूजने और बड़ों का आशीर्वाद लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला मतगणना स्थल पर हाथ जोड़ते हुए आए।

खुद के खेत के काली माता मंदिर, मरी माता गणेश मंदिर, बाणेश्वरी कुंड हनुमान मंदिर एवं खजराना गणेश मंदिर के दर्शन करते हुए संजय शुक्ला 8 में 5 की देर थी तब नेहरू स्टेडियम पहुंचे । करीब 8:15 बजे उनके प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रत्याशी सुदर्शन गुप्ता नेहरू स्टेडियम पहुंचे। गुप्ता बड़ा गणपति, बिजासन माता मंदिर, मालगंज हनुमान मंदिर और राजवाड़ा स्थित बालाजी मंदिर होते हुए नेहरू स्टेडियम पहुंचे।

उन्होंने घर पर भी सुबह यज्ञ किया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के भाजपा के प्रत्याशी आकाश विजयवर्गीय द्वारा नंदानंगर स्थित गौशाला में गौ माता की सेवा की गई एवं साई महाराज का आशीर्वाद लिया गया । साथ में उनकी धर्मपत्नी भी पूजा में उपस्थित रही।

English summary :
Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav Natije: Congress is preparing to form government in the Madhya Pradesh after getting lead in the Madhya Pradesh assembly elections 2018. Congress is seen getting majority in Madhya Pradesh in the early trends on MP Vidhan Sabha Chunav Results 2018.


Web Title: Congress in Madhya Pradesh starts the exercise of forming government: Kamal Nath arrives at Sindhia-Digvijay Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे