लाइव न्यूज़ :

उत्तराखंड की जनता से कांग्रेस ने किया वादा, पुलिस भर्ती में 40 फीसदी महिलाओं को देंगे नौकरी, 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 02, 2022 8:06 PM

प्रियंका गांधी ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बीते पांच सालों में कोई काम नहीं किया है।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस की सरकार बनेगी तो पुलिस महकमे में महिलाओं के लिए 40 फीसदी नौकरियां दी जाएगीसरकार बनने के बाद रसोई गैस की कीमत 500 रुपये तक सीमित कर दिया जाएगाकांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में राजनीतिक दलों द्वारा किए जा रहे वादों में न फंसने की सलाह दी

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। ‘उत्तराखंड स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ के नाम से जारी किये ये इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने उत्तराखंड की जनता से वह सभी लोक-लुभावने वादे किये हैं जिनके दम पर वो उत्तारखंड का चुनाव अपने नाम करना चाहती है। 

कांग्रेस महासचिव और यूपी कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी  ने बुधवार को कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करते हुए जनता से कांग्रेस के पत्र में भारी वोट की अपील की। उत्तराखंड कांग्रेस ने भी यूपी की तरह अपने इस चुनाव का घोषणा पत्र में महिलाओं को विशेष स्थान दिया है। घोषणा पत्र में कहा गया है कि अगर वहां कांग्रेस की सरकार बनती है तो पुलिस महकमे में महिलाओं के लिए 40 फीसदी नौकरियां दी जाएगी। 

इसके अलााव चार लाख लोगों को नौकरी देने और सूबे में ‘पर्यटन पुलिस’ बल के गठन का भी वादा किया गया है। महिलाओं को विशेष लाभ देते हुए घोषणा पत्र में कहा गया है कि सरकार बनने के बाद रसोई गैस की कीमत 500 रुपये तक सीमित कर दिया जाएगा।

प्रियंका गांधी ने उत्तरखंड का घोषणापत्र ऑनलाइन रैली में जारी करते हुए कहा कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने बीते पांच वर्ष में कोई काम नहीं किया है। प्रियंका ने कहा, ‘‘ पांच साल में मौजूदा सरकार ने कुछ नहीं किया। हम अब भी केवल हमारी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को देखते हैं, जो इससे पहले सत्ता में थी। उन्होंने कुछ नहीं किया क्योंकि काम करने की उनकी कोई मंशा ही नहीं थी।’’

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘ कांग्रेस बदलाव ला सकती है, लेकिन तब जब कि आप अपने अधिकारों और अपने बच्चों के भविष्य की खातिर लड़ने के लिए जागेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तथाकथित डबल इंजन के इंजन ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि के कारण काम करना बंद कर दिया है। राज्य में धन की कोई कमी नहीं है ये तो मौजूदा बीजेपी सरकार उसका इस्तेमाल लोगों की भलाई के लिए नहीं करना चाहती है।"

उन्होंने कहा, "देशभर में गन्ना किसानों की बकाया राशि 14,000 करोड़ रुपये है, जिसे आसानी से अदा किया जा सकता था यदि प्रधानमंत्री के लिए दो हवाई जहाज खरीदने में खर्च किए गए 16,000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल इसके लिए किया जाता। कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान देश अपने सबसे बड़े संकट से गुजरा क्योंकि केन्द्र ने दूसरे देशों को ऑक्सीजन और टीके दोनों का निर्यात किया।’’

उन्होंने कहा. "बजट में आम आदमी के लिए कुछ भी नहीं है। मुझे बताया गया था कि हीरा सस्ता हो गया है, लेकिन दवाएं महंगी हो गई हैं। भाजपा सरकार में केवल प्रधानमंत्री के उद्योगपति मित्र ही फले-फूले और समृद्ध हुए हैं।’’

इसके साथ उन्होंने लोगों को राजनीतिक दलों द्वारा किए जा रहे वादों में ना फंसने की सलाह दी और कहा कि अगर उन्हें अपना जीवन बदलना है और अपनी स्थिति में सुधार चाहिए तो वे उन दलों से उनके ‘‘रोडमैप’’ के बारे में पूछें।

उन्होंने कहा कि पार्टी के घोषणापत्र को ‘‘प्रतिज्ञा पत्र’’ नाम दिया गया है क्योंकि कांग्रेस के सत्ता में आने पर इसमें किए गए प्रत्येक वादे को पूरा किया जाएगा। उन्होंने उत्तराखंड के साथ अपने परिवार के लंबे संबंधों के बारे में भी बताया। प्रियंका ने कहा, ‘‘ आप हमारे परिवार के उत्तराखंड के साथ लंबे संबंधों को जानते हैं। मेरे पिता, चाचा, भाई और बेटे ने यहीं से पढ़ाई की है।’’ (यह खबर भाषा के इनपुट के साथ ली गई है) 

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2022उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022उत्तराखण्डकांग्रेस घोषणा पत्रप्रियंका गांधीराहुल गांधीBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतFact Check: "अबकी बार 400 से पार", नारे की रट लगाते हुए पागल हुआ शख्स, जानें वायरल वीडियो की हकीकत

भारतBihar Politics News: बिहार में फिर से 'खेला', 4 जून के बाद पलटी मारेंगे सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव ने किया दावा, कहा- भाजपा सफाचट हो जाएगी...

कारोबारLok Sabha Election 2024: हेलीकॉप्टर ऑपरेटर्स की बल्ले-बल्ले, अब तक 400 करोड़ की कमाई

भारतBjp Mp Dinesh Sharma Interview: चाणक्य नहीं शरद पवार!, गलत उपाधि दी गई..., दिनेश शर्मा ने कहा-उद्धव ठाकरे को कांग्रेस का साथ महंगा पड़ेगा

भारतLok Sabha Elections 2024: "उन्होंने जैसे शिवसेना-एनसीपी को तोड़ा, वैसे वे पंजाबियों को भी तोड़ने के बारे में सोचते हैं", अरविंद केजरीवाल का पंजाब में भाजपा पर हमला

भारत अधिक खबरें

भारतMumbai News: मुंबई के पास मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे

भारतइंडियन आर्मी की मेजर राधिका सेन को मिलेगा यूएन मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर पुरस्कार, जानिए उनके बारे में

भारतलोकसभा चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पीएम मोदी दो दिन कन्याकुमारी में करेंगे ध्यान

भारतरॉबर्ट्सगंज में ससुर के विवादित भाषण बने बहू की मुसीबत, अखिलेश ने यहां भाजपा के पूर्व सांसद पर खेला दांव, मुकाबला हुआ रोचक

भारतBihar Lok Sabha Chunav: यूपी में जितने दंगाई थे, राम नाम सत्य हो गया और कब्र भेजे गए, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- अयोध्या में रामलला अपने मंदिर में विराजमान