Lok Sabha Election 2024: हेलीकॉप्टर ऑपरेटर्स की बल्ले-बल्ले, अब तक 400 करोड़ की कमाई

By आकाश चौरसिया | Published: May 28, 2024 03:53 PM2024-05-28T15:53:53+5:302024-05-28T16:31:07+5:30

हेलीकॉप्टर ऑपरेटर्स के लिए यह चुनावी सीजन काफी व्यस्तता से भरा हुआ रहता है और यह काफी डिमांडिंग भी, मांग में वृद्धि से इसके किराए भी 50 फीसदी इस बार बढ़ गए। सबसे अहम बात ये है कि हेलीकॉप्टर ऑपरेटर्स लीडरों को एक जगह से दूसरे सभा स्थल तक पहुंचाने के लिए प्रति घंटे के हिसाब से चार्ज करते हैं।

Lok Sabha Election 2024 Helicopter operators are profits earn Rs 400 crore till now | Lok Sabha Election 2024: हेलीकॉप्टर ऑपरेटर्स की बल्ले-बल्ले, अब तक 400 करोड़ की कमाई

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsहेलीकॉप्टर ऑपरेटर्स ने जमकर बनाया मुनाफाबढ़ती मांग से अब तक 400 करोड़ रु कमायाहालांकि, इस बार भी ऑपरेटर्स के पास इनकी संख्या सीमित थी, लेकिन डिमांड पूरी हुई

Lok Sabha Election 2024: चुनावी सीजन में सत्तारूढ़ दल हो या विपक्ष दोनों को अपने स्टार प्रचारकों को हेलीकॉप्टर से एक जगह से कई किलोमीटर दूर ले जाने की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए लोकसभा चुनाव 2024 में नेता किराएं पर ऑपरेटर्स से हेलीकॉप्टर की मांग चुनाव के पहले से करने लगते हैं। इसे देखते हुए निजी ऑपरेटर कमर कंसते हुए सीमित हेलीकॉप्टर होने के चलते इनके रेट में इजाफा कर देते हैं। सामने आई रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि हेलीकॉप्टर ऑपरेटर्स 4 जून यानी लोकसभा के संपन्न होने तक करीब 350 से 400 करोड़ के बीच कमाई कर चुके होंगे। 

मामूली तौर पर हेलीकॉप्टर ऑपरेटर्स के लिए यह चुनावी सीजन काफी व्यस्तता से भरा हुआ रहता है और यह काफी डिमांडिंग भी, मांग में वृद्धि से इसके किराए भी 50 फीसदी इस बार बढ़ गए। सबसे अहम बात ये है कि हेलीकॉप्टर ऑपरेटर्स चुनावी मौसम में पार्टी लीडरों को एक जगह से दूसरे सभा स्थल तक पहुंचाने के लिए प्रति घंटे के हिसाब से चार्ज करते हैं।

बीईएल 407 जैसे हेलीकॉप्टर, जिसमें 6 से 7 लोगों को ले जाने की क्षमता है, उसके रेट प्रति घंटे के हिसाब से इस बार के लोकसभा के चुनाव में 1.3 से 1.5 लाख रु ऑपरेटर्स ने चार्ज किए। हालांकि, दो इंजन वाले हेलीकॉप्टर्स ममें तो रेट काफी बढ़ गए, जिसमें अगस्ता एडबल्यू 109 और एच 145 शामिल हैं, इस चॉपर में 7 से 8 लोगों को ले जाने की क्षमता है और इसकी प्रति घंटे की कीमत करीब 2.3 से 3 लाख रु तक के बीच है। 

रोटरी विंग सोसायटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष (पश्चिमी क्षेत्र) कैप्टन उदय गेली, ने कहा कि 165-170 के बीच नॉन-शेड्यूल ऑपरेटर्स हैं और इनमें करीब 30-35 दो इंजन वाले हैं। नॉन-शेड्यूल ऑपरेटर्स वो होते हैं, जिनका कोई स्थायी शेड्यूल नहीं होता है और वो कभी भी जरूरत पड़ने पर उड़ान भर सकते हैं। 

गेली ने मीडिया से कहा, हेलीकॉप्टर ऑपरेटर्स चुनावी मौसम में 40 से 50 फीसदी आम दिनों से ज्यादा चार्ज करते हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनावों में इन्होंने 20 से 30 फीसदी अधिक चार्ज किया। इस साल हेलीकॉप्टर की मांग काफी बढ़ गई और राज्य स्तर पर भी पार्टियों ने भी मांगा। लेकिन, हेलीकॉप्टर की संख्या कम होने से रेट में बढ़ोतरी हो गई।

गेली का कहना है कि रूढ़िवादी दृष्टिकोण के अनुसार, इस चुनाव के दौरान हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों का कुल कारोबार लगभग 350-400 करोड़ रुपये हो सकता है। आरडब्ल्यूएसआई भारत में नागरिक और सैन्य हेलीकॉप्टर उद्योग के विकास के लिए एक गैर-लाभकारी पेशेवर सोसायटी है। इसमें 189 कॉर्पोरेट सदस्य हैं (90% हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों सहित)।

Web Title: Lok Sabha Election 2024 Helicopter operators are profits earn Rs 400 crore till now

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे