जनवरी तक पंचायत स्‍तर पर गठित हो जाएंगी कांग्रेस की समितियां: लल्‍लू

By भाषा | Updated: December 15, 2020 19:30 IST2020-12-15T19:30:34+5:302020-12-15T19:30:34+5:30

Congress committees to be formed at panchayat level by January: Lallu | जनवरी तक पंचायत स्‍तर पर गठित हो जाएंगी कांग्रेस की समितियां: लल्‍लू

जनवरी तक पंचायत स्‍तर पर गठित हो जाएंगी कांग्रेस की समितियां: लल्‍लू

बलिया (उप्र), 15 दिसंबर उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने कहा है कि प्रदेश में अगली जनवरी तक सभी न्‍याय पंचायत और पंचायत स्‍तर पर कांग्रेस की समितियां गठित कर दी जाएंगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष लल्‍लू मंगलवार को जिले के रसड़ा क्षेत्र के न्‍याय पंचायत अठिला के चंद्रवार चट्टी व नरही बाजार स्थित गांधी चबूतरे पर संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में आठ हजार न्याय पंचायत व सात हजार ग्राम पंचायत हैं और सभी न्याय पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर पर अगले साल जनवरी के अंत तक कांग्रेस की समितियां गठित कर दी जाएंगी।

उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखे हमले करते हुए आरोप लगाया कि वह विरोध करने वालों पर ज्यादती की हद कर रही है और फर्जी मुकदमें दर्ज कर विरोधियों को जेल भेजा जा रहा है।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि नये कृषि कानूनों के जरिये भाजपा सरकार पूंजीवाद को बढ़ावा देकर गांव व गरीब की सम्पदा को छीनने का कार्य कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress committees to be formed at panchayat level by January: Lallu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे