लाइव न्यूज़ :

Congress Chintan Shivir 2022: एक पद पर 5 साल से अधिक समय से बैठे नेताओं को अब छोड़ना होगा पद, बोले राष्ट्रीय महा सचिव अजय माकन, कहा 3 साल का गैप लेना जरूरी

By आजाद खान | Updated: May 13, 2022 13:13 IST

Congress Chintan Shivir 2022: राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का तीन दिवसीय 'नव संकल्प शिविर' शुक्रवार (13 मई) से शुरू हुआ। शिविर के पहले दिन पार्टी ने 'एक परिवार एक टिकट' का प्रस्ताव पारित किया।

Open in App
ठळक मुद्देउदयपुर में आज से चिंतन शिविर की शुरुआत हो रही है।इस शिविर की शुरुआत से पहले अजय माकन ने उदयपुर मीडिया से बातचीत की है। उनके मुताबिक, पार्टी में अब से बड़ा बदलाव देखा जा सकता है।

Congress Chintan Shivir Jaipur 2022: उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने पद में कितने साल बने रहने पर बोला है। उन्होंने कहा है कि पार्टी में रहते हुए जो कोई भी पिछले पांच साल से किसी भी पद पर बैठा है तो ऐसे में उसे उस पद को छोड़ना होगा। उस पद को छोड़ कर कम से कम तीन साल का गैप लेना होगा फिर उसे किसी पद के लिए सोचा जाएगा। अजय माकन ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को पांच साल से ज्यादा किसी भी पद पर नहीं बने रहना चाहिए। वहीं पार्टी ने इस शिविर में एक परिवार एक टिकट के फार्मूला को लागू करने की भी बात कह रही है। आपको बता दें कि उदयपुर में आज से चिंतन शिविर की शुरुआत हुई है। ऐसे में अजय माकन ने उदयपुर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि संगठन के पैनल पर डिस्कशन हो गए हैं और अब से पार्टी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

3 साल का का "कूलिंग पीरियड" लेना जरूरी- अजय माकन

इस पर बोलते हुए अजय माकन ने बताया कि इस चिंतन शिविर में यह भी प्रस्ताव को माना गया है कि संगठन में किसी पद पर कोई व्यक्ति अधिकतम पांच साल रहे और फिर उसके पद पर आसीन होने के लिए तीन साल का "कूलिंग पीरियड" हो। उन्होंने यह भी कहा कि जमीनी स्तर पर सर्वेक्षण और इस तरह के अन्य कार्यों के लिए पार्टी में "पब्लिक इनसाइट डिपार्टमेंट'' बनाने का भी प्रस्ताव है। माकन ने आगे कहा, "इसके अलावा यह भी प्रस्ताव है कि पदाधिकारियों के कामकाजी प्रदर्शन की जांच परख के लिए आकलन इकाई (असेसमेंट विंग) बने ताकि अच्छी तरह काम करने वालों को जगह मिले और काम नहीं करने वालों को हटाया जाए।"

कांग्रेस अब "एक परिवार, एक टिकट" की व्यवस्था पर करेगी काम

कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि आज से आरंभ हुए उसके चिंतन शिविर में चर्चा के लिए यह प्रस्ताव रखा गया है कि "एक परिवार, एक टिकट" की व्यवस्था की जाए और परिवार के दूसरे सदस्य को टिकट तभी मिले जब वह संगठन में कम से कम पांच साल काम करे। पार्टी महासचिव अजय माकन ने यहां संवाददाताओं से कहा, '' कांग्रेस में काम करने की व्यवस्था बहुत पुरानी है। इस चिंतन शिविर के माध्यम से इसमें आमूल-चूल परिवर्तन किया जाएगा।'' 

चिंतन शिविर के लिए बनी कांग्रेस की संगठन संबंधी समन्वय समिति के सदस्य माकन ने कहा, "संगठन का निचला स्तर बूथ समिति का होता है। ब्लॉक समिति के नीचे बूथ आते हैं। लेकिन अब इनके बीच में, मंडल समिति बनाने का प्रस्ताव है। हर मंडल समिति में 15 से 20 बूथ होंगे। इस पर सर्वसम्मति भी है।" उनके मुताबिक, एक प्रस्ताव यह है कि "एक परिवार, एक टिकट" की व्यवस्था की जाएगी।

भाषा इन्पुट के साथ

टॅग्स :कांग्रेसजयपुरराजस्थानअजय माकन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर