लाइव न्यूज़ :

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत की गुहार पर नहीं भी माने राहुल गांधी, कहा-अध्यक्ष नहीं बनूंगा

By भाषा | Updated: July 1, 2019 15:53 IST

सोमवार को अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा था कि कांग्रेस शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री आज राहुल गांधी से मिलेंगे। गहलोत ने लिखा था कि मौजूदा समय में केवल वह (राहुल) ही कांग्रेस का नेतृत्व कर सकते हैं। देश और देशवासियों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता बेमिसाल है। 

Open in App
ठळक मुद्दे राहुल गांधी के जवाब से लगता है कि वह मानने के मूड में नहीं हैं और इस्तीफा देने की अपनी बात पर अड़े ही रहेंगे। बीते दिनों राहुल गांधी ने कहा था कि मेरे इस्तीफा देने की पेशकश करने के बाद भी कोई नेता इस्तीफा देने और हार की जिम्मेदारी लेने सामने नहीं आया था।

लोकसभा चुनाव के बाद इस्तीफे पर अड़े राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस नेताओं के इस्तीफों का दौर सोमवार को भी जारी रहा। अब पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रमुख नितिन राउत ने अपने पद इस्तीफा दे दिया है। 

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के झटके से कांग्रेस पार्टी अभी तक उभर नहीं पाई है। सोमवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें मनाने की कोशिश की थी, लेकिन राहुल मानने को तैयार नहीं हैं। राहुल का कहना है कि वह अपना फैसला स्पष्ट कर चुके हैं, जिसे आप जानते हैं।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद हुई पहली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में ही राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी थी और वह तभी से उसी बात पर अड़े हुए हैं।

सोमवार को अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा था कि कांग्रेस शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री आज राहुल गांधी से मिलेंगे। गहलोत ने लिखा था कि मौजूदा समय में केवल वह (राहुल) ही कांग्रेस का नेतृत्व कर सकते हैं। देश और देशवासियों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता बेमिसाल है। 

लेकिन राहुल गांधी के जवाब से लगता है कि वह मानने के मूड में नहीं हैं और इस्तीफा देने की अपनी बात पर अड़े ही रहेंगे। बीते दिनों राहुल गांधी ने कहा था कि मेरे इस्तीफा देने की पेशकश करने के बाद भी कोई नेता इस्तीफा देने और हार की जिम्मेदारी लेने सामने नहीं आया था, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी में भूचाल आ गया था और सैकड़ों पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था। हालांकि, इनमें कोई भी राष्ट्रीय स्तर का चेहरा शामिल नहीं था। 

हर कोई इस्तीफा देते वक्त सिर्फ इतना कह रहा था कि हार की जिम्मेदारी उनकी है इसलिए वह इस्तीफा दे रहे हैं अब राहुल गांधी इस्तीफा ना दें। आपको बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस 25 में 0, मध्य प्रदेश में 29 में से सिर्फ एक (छिंदवाड़ा) की सीट ही जीत पाई थी।

लोकसभा चुनाव के बाद इस्तीफे पर अड़े राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस नेताओं के इस्तीफों का दौर सोमवार को भी जारी रहा। अब पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रमुख नितिन राउत ने अपने पद इस्तीफा दे दिया है।

राउत ने अपने त्यागपत्र में कहा, ‘‘राहुल जी, आपने हमें जवाबदेही का रास्ता दिखाया है। मैं 2019 के चुनाव के नतीजों की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और अपना इस्तीफा पेश करता हूं।’’ उन्होंने गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए कहा कि एससी विभाग की टीम ने पूरी मेहनत की, हालांकि नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे। इसकी समीक्षा की जाएगी।

राउत से पहले कांग्रेस के कई सचिवों, प्रदेश इकाई के नेताओं, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस तथा पार्टी के दूसरे संगठनों के कई पदाधिकारियों ने गांधी के समर्थन में इस्तीफे दिए। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद 25 मई को हुई पार्टी कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी।

हालांकि कार्य समिति के सदस्यों ने उनकी पेशकश को खारिज करते हुए उन्हें आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया था। इसके बाद से गांधी लगातार इस्तीफे की पेशकश पर अड़े हुए हैं। हालांकि पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनसे आग्रह किया है कि वह कांग्रेस का नेतृत्व करते रहें। 

टॅग्स :कांग्रेसअशोक गहलोतराहुल गांधीसोनिया गाँधीराजस्थान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक