गोवा में विधायकों के पाला बदलने पर बोली कांग्रेस, BJP ने सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया
By भाषा | Updated: October 16, 2018 20:54 IST2018-10-16T20:54:01+5:302018-10-16T20:54:01+5:30
पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह सत्ता का दुरुपयोग है, जो सरकारी तंत्र है, उसका दुरुपयोग है।

गोवा में विधायकों के पाला बदलने पर बोली कांग्रेस, BJP ने सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर: कांग्रेस ने गोवा में अपने दो विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी निंरतर ‘लोकतंत्र की हत्या’ करती आ रही है और मंगलवार को भी उसने सत्ता एवं सरकारी तंत्र के दुरुपयोग के जरिए यही किया है।
पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह सत्ता का दुरुपयोग है, जो सरकारी तंत्र है, उसका दुरुपयोग है। किस तरह से आतंक का, भय का, प्रताड़ना का वातावरण बना कर आप अपनी सियासत करना चाहते हैं, ये उसकी जीती जागती मिसाल है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ जो गोवा में प्रकरण हुआ है या उससे पहले बाकी राज्यों में हुआ है वो सीधा सीधा ये बताता है कि भाजपा लगातार लोकतंत्र की हत्या करती आ रही है।’’
दरअसल, गोवा के कांग्रेस के दो विधायक मंगलवार को इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गये। इससे राज्य में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार को मजबूती मिली है।
सुभाष शिरोडकर और दयानंद सोप्ते ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और बाद में उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा में शामिल होने की घोषणा की।
गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में पर्रिकर सरकार के समर्थन में 23 विधायक हैं। इस सरकार को भाजपा के 14 विधायक, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के तीन-तीन विधायक और तीन निर्दलीय समर्थन कर रहे हैं।