कांग्रेस ने अरुणाचल और चंडीगढ़ की इकाइयों के लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की

By भाषा | Published: July 31, 2021 09:28 PM2021-07-31T21:28:34+5:302021-07-31T21:28:34+5:30

Congress appoints senior functionaries for units in Arunachal and Chandigarh | कांग्रेस ने अरुणाचल और चंडीगढ़ की इकाइयों के लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की

कांग्रेस ने अरुणाचल और चंडीगढ़ की इकाइयों के लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की

नयी दिल्ली, 31 जुलाई कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश और चंडीगढ़ की इकाइयों के लिए शनिवार को वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की और कई समितियां गठित कीं।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन नियुक्तियों के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की।

बोसीराम सीरम और थूपतेन टेम्पा को अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।

इसके साथ ही, सात उपाध्यक्ष, 14 महासचिव 23 सचिव और तीन प्रवक्ता नियुक्त किए गए हैं। अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति और समन्वय समिति का भी गठन किया गया है।

चंडीगढ़ क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के लिए आठ उपाध्यक्ष, नौ महासचिव और 24 सचिव नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही, 36 सदस्यीय कार्यकारी समिति भी बनाई गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress appoints senior functionaries for units in Arunachal and Chandigarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे