MP चुनावः कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, CM शिवराज के साले को वारसिवनी से दिया टिकट 

By रामदीप मिश्रा | Published: November 7, 2018 11:30 PM2018-11-07T23:30:33+5:302018-11-08T04:46:47+5:30

कांग्रेस ने अबतक कुल 213 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। बुधवार को घोषित किए गए उम्मीदवारों में, कांग्रेस ने रमेश दुबे को भिंड, प्रवीण पाठक को ग्वालियर दक्षिण, प्रीति अग्निहोत्री को इंदौर-1 और सुरजीत सिंह चड्ढा को इंदौर-4 से अपना प्रत्याशी बनाया है।

Congress announces fourth list for Madhya Pradesh poll | MP चुनावः कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, CM शिवराज के साले को वारसिवनी से दिया टिकट 

MP चुनावः कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, CM शिवराज के साले को वारसिवनी से दिया टिकट 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दिवाली के दिन अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने इस सूची में पार्टी ने 29 उम्मीदवारों का ऐलान किया। कांग्रेस ने सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह को वारसिवनी से टिकट दिया है, जबकि दो अन्य सीटों पर उम्मीदवारों को बदला गया है।

कांग्रेस ने अबतक कुल 213 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। बुधवार को घोषित किए गए उम्मीदवारों में, कांग्रेस ने रमेश दुबे को भिंड, प्रवीण पाठक को ग्वालियर दक्षिण, प्रीति अग्निहोत्री को इंदौर-1 और सुरजीत सिंह चड्ढा को इंदौर-4 से अपना प्रत्याशी बनाया है।



कांग्रेस ने 155 उम्मीदवारों की पहली सूची तीन नवंबर को जारी की थी, जिसमें 46 विधायकों को फिर से टिकट दिया गया था। इसके अगले दिन पार्टी ने 16 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की थी। इससे पहले सोमवार को 13 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी। पार्टी को अभी 17 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना है।

कांग्रेस ने जिन प्रत्याशियों का सोमवार को ऐलान किया था उनका नाम बमौरी से महेंद्र सिंह सिसौदिया, अशोकनगर से जय पाल सिंह, मैहर से श्रीकांत चतुर्वेदी, रामपुर बघेलन से रमाशंकर पयासी, मनगांव से बबिता साकेत, मानपुर से तिलक राज सिंह, पनागर से सम्मति प्रकाश सैनी, जुन्नारदेव से सुनील उइके, चुरई से सुजीत चौधरी, छिंदवाड़ा से दीपक सक्सेना, पंधुराना से निलेश उइके, भोपाल मध्य से आरिफ मसूद और हाटपिपलिया से मनोज चौधरी है।

आपको बता दें, निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन की प्रक्रिया 2 नवंबर से शुरू हो गई है और नौ नवंबर तक चलेगी। वहीं, राज्य में 28 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। इस तरह अब प्रदेश में मतदान के लिए महीने भर से कम का समय बचा है। 

Web Title: Congress announces fourth list for Madhya Pradesh poll

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे