दिल्ली विधानसभा में ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू को दी बधाई
By भाषा | Updated: July 29, 2021 12:56 IST2021-07-29T12:56:24+5:302021-07-29T12:56:24+5:30

दिल्ली विधानसभा में ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू को दी बधाई
नयी दिल्ली, 29 जुलाई दिल्ली विधानसभा ने तोक्यो ओलंपिक की भारोत्तोलन स्पर्धा में गत सप्ताह रजत पदक जीतने के लिए मीराबाई चानू को बृहस्पतिवार को बधाई दी।
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन की तरफ से एथलीट को बधाई दी।
उन्होंने कहा, ‘‘विधानसभा तोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के लिए भारोत्तोलक मीराबाई चानू को हार्दिक बधाई देती है। हम उम्मीद करते हैं कि देश के अन्य खिलाड़ी और एथलीट भी ओलंपिक में पदक जीतेंगे तथा देश का नाम रोशन करेंगे।’’
बृहस्पतिवार के लिए सदन के कामकाज की सूची के अनुसार, आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक संजीव झा ‘‘उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त की नियुक्ति’’ पर संक्षित चर्चा शुरू करेंगे। आप विधायक भावना गौड़ दिवंगत पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने के लिए एक प्रस्ताव पेश करेंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।