कम्प्यूटर आपरेटर छह हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 1, 2021 19:09 IST2021-10-01T19:09:05+5:302021-10-01T19:09:05+5:30

Computer operator arrested for allegedly taking bribe of six thousand rupees | कम्प्यूटर आपरेटर छह हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार

कम्प्यूटर आपरेटर छह हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, एक अक्टूबर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने शुक्रवार को चित्तोड़गढ़ में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर को परिवादी से छह हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने एक बयान में बताया कि प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय के लाइसेंस शाखा में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर (सेवा प्रदाता) आरोपी दिनेश कुमार राव परिवादी से उसकी जेसीबी का पंजीकरण करवाने के बदले में 11 हजार रूपये की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा था।

उन्होंने बताया कि शिकायत को सत्यापित करने के बाद शुक्रवार को दल ने आरोपी दिनेश कुमार को परिवादी से छह हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि शिकायत के सत्यापन के दौरान ही आरोपी ने परिवादी से ‘फोन पे’ (डिजिटल भुगतान सेवा प्रदाता एप्प) के जरिये पांच हजार रूपये वसूल कर लिये थे।

उन्होंने बताया कि आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Computer operator arrested for allegedly taking bribe of six thousand rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे