तीनों कृषि कानूनों को पूरी तरह रद्द करने से ही देश में सद्भाव आएगा:स्टालिन

By भाषा | Updated: October 5, 2021 17:52 IST2021-10-05T17:52:45+5:302021-10-05T17:52:45+5:30

Completely repeal of all three agricultural laws will bring harmony in the country: Stalin | तीनों कृषि कानूनों को पूरी तरह रद्द करने से ही देश में सद्भाव आएगा:स्टालिन

तीनों कृषि कानूनों को पूरी तरह रद्द करने से ही देश में सद्भाव आएगा:स्टालिन

चेन्नई, पांच अक्टूबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि केंद्र द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को पूरी तरह रद्द करने से ही देश में सद्भाव पैदा होगा। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की निंदा करते हुए इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ न्यायिक जांच की मांग उठायी। लखीमपुर खीरी में हिंसा की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि रविवार की घटना के बाद से हिंसा हो रही है।

उन्होंने कहा, ''किसान 300 दिनों से कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश में हुई घटना प्रदर्शनकारी किसानों की मांगों के प्रति केंद्र की उदासीनता का परिणाम है।''

द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन ने यहां पार्टी द्वारा जारी एक बयान में कहा, ''हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ न्यायिक जांच का आदेश दिया जाना चाहिए। केंद्र सरकार को यह समझना चाहिए कि तीन कृषि कानूनों को पूरी तरह रद्द करने से ही सामान्य स्थिति और पूर्ण शांति बहाल होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Completely repeal of all three agricultural laws will bring harmony in the country: Stalin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे