तिरुपति (आंध्र प्रदेश), 24 दिसंबर कोविड -19 के ओमीक्रोन स्वरूप को लेकर बढ़ती चिंता के बीच तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने शुक्रवार को कहा कि तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में आने के लिए श्रद्धालुओं को पूर्ण टीकाकरण प्रमाण पत्र या 48 घंटे पहले कराई गई कोविड-19 जांच की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।
टीटीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बिना प्रमाण पत्र या रिपोर्ट के श्रद्धालुओं को पहाड़ी पर चढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि ऐसे श्रद्धालुओं को अलीपिरी जांच चौकी से वापस भेज दिया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।