कोविड-19 टीकों के लिए उत्तराखंड में कमेटी गठित

By भाषा | Published: May 11, 2021 09:24 PM2021-05-11T21:24:16+5:302021-05-11T21:24:16+5:30

Committee constituted in Uttarakhand for Kovid-19 vaccines | कोविड-19 टीकों के लिए उत्तराखंड में कमेटी गठित

कोविड-19 टीकों के लिए उत्तराखंड में कमेटी गठित

देहरादून, 11 मई उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को कोविशील्ड और कोवैक्सीन की अनुपलब्धता को देखते हुए इन टीकों या स्पूतनिक जैसे अन्य टीकों को दूसरे देशों से आयात करने हेतु एक समिति का गठन किया है ।

मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा यहां इस संबंध में जारी एक आदेश में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के बढते प्रकोप को रोकने के लिए जनता को तत्काल टीका लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है लेकिन वर्तमान में उपयोग की जा रहे कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके की अनुपलब्धता को देखते हुए इन टीकों या स्पूतनिक जैसे अन्य टीकों को आयात करने पर विचार के लिए यह समिति बनायी गई है ।

पांच सदस्यीय यह समिति उक्त टीकों को ग्लोबल टेंडरों के माध्यम से क्रय किए जाने हेतु तत्काल कार्यवाही करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Committee constituted in Uttarakhand for Kovid-19 vaccines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे