जैसलमेर (राजस्थान), 12 नवंबर सेना की दक्षिणी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन ने जैसलमेर सैन्य स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने 11 से 12 नवंबर तक के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान रेगिस्तानी क्षेत्र में देश की पश्चिमी सीमाओं की रक्षा करने वाली इकाइयों की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की।
सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अभिताभ शर्मा ने बताया कि सैन्य कमांडर ने युद्ध अभ्यास एवं युद्ध क्रियाओं को देखा और सामरिक एवं परिचालन स्तर पर सैन्य अभियानों के संचालन में भविष्य की प्रौद्योगिकियों की उपयोगिता का जायजा लिया।
इस संबंध में जारी एक बयान के अनुसार, सैन्य कमांडर ने सैन्यकर्मियों से किसी भी देशविरोधी गतिविधि का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए एकदम तैयार रहने और पेशेवर रूप से सक्षम रहने का आह्वान किया। उन्होंने "भविष्य के युद्धों" में लड़ने के लिए लगातार रणनीतिक तकनीकी और संचालन प्रक्रिया विकसित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
शर्मा ने बताया कि सैन्य कमांडर ने जैसलमेर सैन्य स्टेशन में स्थित इकाइयों का भी दौरा किया और सैनिकों के साथ बातचीत की तथा हर समय उच्च मनोबल एवं परिचालन तत्परता बनाए रखने के लिए सैन्यकर्मियों के प्रयासों की सराहना की।
प्रवक्ता ने बताया कि कमांडर ने सैन्यकर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए जैसलमेर सैन्य स्टेशन में एक नवनिर्मित सैनिक संस्थान का भी उद्घाटन किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।