डॉक्टरों के अपमान मामले में हास्य कलाकार सुनील पाल ने मुंबई पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया

By भाषा | Updated: May 27, 2021 16:46 IST2021-05-27T16:46:09+5:302021-05-27T16:46:09+5:30

Comedian Sunil Pal lodged a statement with Mumbai police in connection with the insult of doctors | डॉक्टरों के अपमान मामले में हास्य कलाकार सुनील पाल ने मुंबई पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया

डॉक्टरों के अपमान मामले में हास्य कलाकार सुनील पाल ने मुंबई पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया

मुंबई, 27 मई कोविड-19 प्रबंधन में जुटे डॉक्टरों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के मामले में हास्य कलाकार सुनील पाल ने बृहस्पतिवार को थाने में अपना बयान दर्ज कराया।

अंधेरी पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में पाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पाल बृहस्पतिवार को अंधेरी थाने पहुंचे और अपना बयान दर्ज कराया।

थाने पहुंचे पाल ने बयान दर्ज होने से पहले कहा कि तबियत सही नहीं होने के बावजूद वह थाने आए हैं क्योंकि वह कानून का सम्मान करते हैं।

एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेंट्स की प्रमुख डॉक्टर सुष्मिता भटनागर की शिकायत पर पाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505-2 (शरारत के लिए बयान) और 500 (मानहानि के लिए सजा) में मामले दर्ज किए गए हैं।

शिकायत के अनुसार, पाल ने एक मनोरंजन चैनल पर शो के दौरान डॉक्टरों के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की।

डॉक्टर भटनागर ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा कि पिछले महीने उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा जिसमें पाल डॉक्टरों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर रहे थे।

डॉक्टर भटनागर ने पाल पर कोरोना योद्धाओं के खिलाफ मानहानिकारक टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया।

वीडियो में पाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘डॉक्टर भगवान का रूप हैं, लेकिन 90 प्रतिशत डॉक्टरों ने शैतान का रूप ले लिया है और वे ठग हैं। गरीबों को पूरे दिन कोविड के नाम से डराया जा रहा है, उन्हें यह कहकर प्रताड़ित और परेशान किया जा रहा है कि बिस्तर नहीं हैं, प्लाज्मा नहीं है, दवाएं नहीं हैं, फलां नहीं हैं, ढिमका नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Comedian Sunil Pal lodged a statement with Mumbai police in connection with the insult of doctors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे