बाहर आयें, कोविड-19 के उपचार में मिलेगी मदद : तेलंगाना पुलिस की माओवादियों से अपील
By भाषा | Updated: May 10, 2021 14:06 IST2021-05-10T14:06:27+5:302021-05-10T14:06:27+5:30

बाहर आयें, कोविड-19 के उपचार में मिलेगी मदद : तेलंगाना पुलिस की माओवादियों से अपील
हैदराबाद, 10 मई तेलंगाना पुलिस ने सोमवार को माओवादियों से अपील की कि वे सामने आयें और कोविड-19 संक्रमण का उपचार करायें।
भद्राद्री कोठागुडेम के पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उन्हें ऐसी सूचना मिली है कि प्रतिबंधित संगठन के कुछ नेता और सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
दत्त ने कहा, ‘‘अगर माओवादी पार्टी के कोई भी नेता या सदस्य कोविड-19 से जूझ रहा है तो हम अनुरोध करते हैं कि वे सामने आयें। पुलिस उन्हें उपचार मुहैया कराने में मदद करेगी।’’
संपर्क किये जाने पर दत्त ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अब तक किसी ने भी पुलिस से मदद के लिए संपर्क नहीं किया है।
पुलिस अधिकारी ने प्रतिबंधित संगठन के सदस्यों से अपील की कि अगर माओवादी नेता अपने काडर के पुलिस की मदद लेने पर आपत्ति जताते हैं तो वे संगठन छोड़ दें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।