तटरक्षक बल ने समुद्र में फंसे जहाज के चालक दल के बचाव अभियान में सहयोग किया

By भाषा | Updated: October 6, 2021 19:16 IST2021-10-06T19:16:09+5:302021-10-06T19:16:09+5:30

Coast Guard assists in rescue operation of stranded ship's crew | तटरक्षक बल ने समुद्र में फंसे जहाज के चालक दल के बचाव अभियान में सहयोग किया

तटरक्षक बल ने समुद्र में फंसे जहाज के चालक दल के बचाव अभियान में सहयोग किया

चेन्नई, छह अक्टूबर तटरक्षक बल ने बुधवार को कहा कि उसने तकनीकी खराबी के कारण समुद्र में फंसे एक जहाज के चालक दल के सदस्यों के बचाव अभियान का सफलतापूर्वक समन्वय किया। पोत तमिलनाडु के तूतीकोरिन से मालदीव के लिए रवाना हुआ था और चालक दल में कुल नौ सदस्य थे।

मौसम खराब होने के बीच जहाज 'अन्नई वेलंकने अरोकिया वेन्निला' ने तकनीकी खराबी की सूचना दी। उस समय जहाज तूतीकोरिन से करीब 170 समुद्री मील और मालदीव से 230 समुद्री मील की दूरी पर था। जहाज ने संकट संबंधी संदेश भेज कर सहायता का अनुरोध किया।

एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया है कि जहाज से भेजा गया संकट संबंधी संदेश तटरक्षक समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) को पांच अक्टूबर को शाम करीब चार बजे मिला। एमआरसीसी ने राष्ट्रीय खोज और बचाव सेवा शुरू की तथा खोज और बचाव अभियान में समन्वय के लिए ‘इंटरनेशनल सेफ्टी नेट’ को सक्रिय किया। इस अभियान में बुधवार सुबह चालक दल के सभी नौ सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coast Guard assists in rescue operation of stranded ship's crew

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे