कोयला घोटाला : सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में चार जिलों में कई परिसरों पर छापेमारी की

By भाषा | Updated: February 19, 2021 13:10 IST2021-02-19T13:10:23+5:302021-02-19T13:10:23+5:30

Coal scam: CBI raids several premises in four districts in West Bengal | कोयला घोटाला : सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में चार जिलों में कई परिसरों पर छापेमारी की

कोयला घोटाला : सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में चार जिलों में कई परिसरों पर छापेमारी की

नयी दिल्ली, 19 फरवरी सीबीआई ने कोयला घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के चार जिलों में 13 स्थानों पर तलाशी ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम बर्धमान और कोलकाता में परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

उन्होंने बताया कि कोलकाता और बांकुड़ा में अमिया स्टील प्रा लि के परिसर पर और गिरोह के संदिग्ध सरगना अनूप मांझी के कथित सहयोगी जयदीप मंडल के परिसर पर भी छापेमारी की गई।

सीबीआई ने मांझी उर्फ लाला, ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के महाप्रबंधक अमित कुमार धर और जयेश चंद्र राय, ईसीएल के सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास, कुनुस्तोरिया के क्षेत्र सुरक्षा निरीक्षक धनंजय राय एवं काजोर इलाके के सुरक्षा प्रभारी एवं एसएसआई देबाशीष मुखर्जी के खिलाफ पिछले वर्ष नवंबर माह में प्राथमिकी दर्ज की थी।

आरोप है कि काजोर एवं कुनुस्तोरिया इलाकों में ईसीएल की लीज पर ली गई खदानों से अवैध खनन तथा कोयले की चोरी में मांझी लिप्त है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coal scam: CBI raids several premises in four districts in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे