महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले सीएम, बुधवार तक विभागों का बंटवारा, राज्यपाल चाहते थे कि नियम और प्रोटोकॉल का पालन हो

By भाषा | Published: December 30, 2019 08:04 PM2019-12-30T20:04:40+5:302019-12-30T20:04:40+5:30

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘विभागों का बंटवारा कल (मंगलवार) या परसों (बुधवार) तक कर दिया जाएगा।’’ विधानभवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के कांग्रेस नेता के सी पडवी को डांट लगाने के बारे में पूछे जाने पर ठाकरे ने मामले को तवज्जो नहीं दी।

CM said on the expansion of Maharashtra cabinet, division of departments till Wednesday, Governor wanted rules and protocol to be followed | महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले सीएम, बुधवार तक विभागों का बंटवारा, राज्यपाल चाहते थे कि नियम और प्रोटोकॉल का पालन हो

ठाकरे ने कहा, ‘‘दीवारों पर जो पेंट करना चाहते हैं, करें लेकिन हम खुद को काम से साबित करेंगे।’’ 

Highlightsमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्यपाल चाहते थे कि नियम और प्रोटोकॉल का पालन हो।’’कोश्यारी ने कड़े लहजे में तुरंत पडवी को रोका और उनसे कहा, ‘‘जो लिखा हुआ है उसे ही पढ़ें।’’

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के विस्तार के कुछ घंटे बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार शाम कहा कि एक-दो दिनों में विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘विभागों का बंटवारा कल (मंगलवार) या परसों (बुधवार) तक कर दिया जाएगा।’’ विधानभवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के कांग्रेस नेता के सी पडवी को डांट लगाने के बारे में पूछे जाने पर ठाकरे ने मामले को तवज्जो नहीं दी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्यपाल चाहते थे कि नियम और प्रोटोकॉल का पालन हो।’’ पडवी जब राज्य सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान कैबिनेट मंत्री की शपथ ले रहे थे तो लिखित शपथ विवरण पढ़ने के बाद कुछ पंक्तियां मतदाताओं के आभार में बोल गए।

कोश्यारी ने कड़े लहजे में तुरंत पडवी को रोका और उनसे कहा, ‘‘जो लिखा हुआ है उसे ही पढ़ें।’’ मालाबार हिल में मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास ‘वर्षा’ की दीवारों को कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी लिखकर बंदरंग किए जाने के विवाद पर ठाकरे ने कहा, ‘‘दीवारों पर जो पेंट करना चाहते हैं, करें लेकिन हम खुद को काम से साबित करेंगे।’’ 

Web Title: CM said on the expansion of Maharashtra cabinet, division of departments till Wednesday, Governor wanted rules and protocol to be followed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे