हड़ताल पर बोलीं सीएम ममता-रेलवे पटरियों पर बम लगाना 'गुंडागर्दी', यह 'दादागिरी' है, आंदोलन नहीं
By भाषा | Updated: January 8, 2020 15:02 IST2020-01-08T13:56:30+5:302020-01-08T15:02:24+5:30
बनर्जी ने कहा कि वह बंद के मकसद का समर्थन करती हैं, लेकिन उनकी पार्टी और सरकार किसी भी तरह के बंद के विरोध में हैं। गौरतलब है कि बंद केंद्र की आर्थिक नीतियों, संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी के विरोध में बुलाया गया है।

बनर्जी ने कहा कि वे सीएए या एनआरसी के खिलाफ किसी बड़े आंदोलन से नहीं जुड़े हैं।
वामदलों और कांग्रेस पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य में जिनका कोई राजनीतिक आधार नहीं है, वे बंद जैसी सस्ती राजनीति करके यहां की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि CPIM की कोई विचारधारा नहीं है। रेलवे पटरियों पर बम लगाना 'गुंडागर्दी' है। आंदोलन के नाम पर यात्रियों की पिटाई की जा रही है और पथराव किया जा रहा है। यह 'दादागिरी' है, आंदोलन नहीं। मैं इसकी निंदा करती हूं।
बनर्जी ने कहा कि वह बंद के मकसद का समर्थन करती हैं, लेकिन उनकी पार्टी और सरकार किसी भी तरह के बंद के विरोध में हैं। गौरतलब है कि बंद केंद्र की आर्थिक नीतियों, संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी के विरोध में बुलाया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम बंगाल में किसी तरह के बंद की इजाजत नहीं देंगे।’’ बनर्जी ने कहा कि वे सीएए या एनआरसी के खिलाफ किसी बड़े आंदोलन से नहीं जुड़े हैं, न बंगाल में और न ही देश में कहीं और।
West Bengal CM Mamata Banerjee: Bandhs called by them(Left parties) earlier were rejected. They want to get cheap publicity by calling bandh and hurling bombs on buses. Instead of gaining this publicity, political death is better. https://t.co/JvxAERCqxK
— ANI (@ANI) January 8, 2020