हिमाचल प्रदेश में फटा बादल, 3 लोगों की मौत, मंडी में कई इलाकों में बाढ़, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: July 29, 2025 15:27 IST2025-07-29T15:27:35+5:302025-07-29T15:27:56+5:30
हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में सोमवार रात बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के कारण तीन लोगों की मौत हो गई, 20 से अधिक वाहन मलबे में दब गए और कई घरों में पानी भर गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

हिमाचल प्रदेश में फटा बादल, 3 लोगों की मौत, मंडी में कई इलाकों में बाढ़, देखें वीडियो
Cloud burst in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में सोमवार रात बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के कारण तीन लोगों की मौत हो गई, 20 से अधिक वाहन मलबे में दब गए और कई घरों में पानी भर गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बारिश इतनी तेज थी कि शहर से गुजरने वाले नालों में तेज बहाव के साथ भारी मात्रा में बहकर आया मलबा करीब पांच किलोमीटर के इलाके में फैल गया। इसके कारण जेल रोड, सैनी मोहल्ला और जोनल अस्पताल का इलाका सबसे अधिक प्रभावित हुआ। मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘तीन लोगों की मौत हो गई, एक घायल हैं और एक महिला लापता है।’’ उन्होंने बताया कि बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है और लगभग 15-20 लोगों को बचा लिया गया है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी में बारिश और बादल फटने से तबाही। 2 लोगों की मौत हुई। पहाड़ से बहकर आए मलबे में कई गाड़ियां दबी। रास्ते बाधित हुए। pic.twitter.com/bQRguEO9lW
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 29, 2025
चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ‘चार माइल’, ‘नौ माइल’ और दवाड़ा के पास सड़क बह गई जिससे इन हिस्सों में राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। इस हालिया आपदा ने मंडी जिले के लोगों व प्रशासन की मुसीबतें और बढ़ा दी है। करीब एक माह पहले 30 जून और एक जुलाई की मध्यरात मूसलधार बारिश के कारण सराज, नाचन, धर्मपुर और करसोग विधानसभा क्षेत्रों में 15 लोगों की जान चली गई थी।
हिमाचल प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है. मंडी में बादल फटने से कई इलाकों में बाढ़ आ गई. मंडी के जेल रोड और हॉस्पिटल रोड में बादल फटा, जिसके बाद पूरे शहर में पानी भर गया. लोगों के घरों में मलबा घुस गया. कई लोगों को रेस्क्यू किया गया है. इस बाढ़ के चलते 2 लोगों की मौत हो गई और… pic.twitter.com/bPiiEHvrP5
— ABP News (@ABPNews) July 29, 2025
इस बीच, लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने पुराने कांगड़ा घाट पर शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया है और राज्य के कई हिस्सों से पेड़ उखड़ने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की शिकायतें दर्ज की गई हैं। मौसम विभाग स्थानीय कार्यालय ने अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया था। मंगलवार को कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई। इसके अलावा, मंगलवार को चंबा, शिमला और सिरमौर जिलों में और बुधवार को ऊना, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।
आज सुबह हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुई तबाही ने रूह कंपा दी है। अभी सराज़ के ज़ख्म भरे भी नहीं थे कि आज बादल फटने से मंडी के जेल रोड के पास यह भयानक मंजर देखने को मिला।
— Abhishek Dhiman | Himachal Diaries (@ankudhiman) July 29, 2025
यह स्पष्ट संकेत है कि विकास अब विनाश की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। हमें प्रकृति के साथ अपने रिश्ते पर गंभीरता से… pic.twitter.com/8C3YfkKhXi