गंगा को स्वच्छ करना सरकार के लिए काफी अहम है: जल शक्ति मंत्री

By भाषा | Updated: November 1, 2021 17:24 IST2021-11-01T17:24:10+5:302021-11-01T17:24:10+5:30

Cleaning Ganga is very important for the government: Jal Shakti Minister | गंगा को स्वच्छ करना सरकार के लिए काफी अहम है: जल शक्ति मंत्री

गंगा को स्वच्छ करना सरकार के लिए काफी अहम है: जल शक्ति मंत्री

नयी दिल्ली, एक नवंबर जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने सोमवार को कहा कि गंगा की सफाई सरकार के लिए काफी अहम है क्योंकि पवित्र नदी भारत की आर्थिक गतिविधियों की आधार रही है।

शेखावत ने गंगा उत्सव में कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) आम आदमी को नदी से जोड़ने में कामयाब रहा है। उन्होंने यहां आयोजित गंगा उत्सव में यह बात कही । उन्होंने कहा, “हमने गंगा को आम आदमी से जोड़ने में कामयाबी हासिल की है और इसे एनएमसीजी के तहत जन आंदोलन बनाया है। गंगा की सफाई की प्रक्रिया को अंजाम देने में करोड़ों लोग अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “गंगा भारत की आर्थिक गतिविधि की नींव रही है और देश की 40 प्रतिशत आबादी की आजीविका गंगा पर निर्भर है जो हमारे लिए इसकी सफाई को अत्यंत महत्वपूर्ण बनाती है।”

शेखावत ने कहा कि भारत एक विविध देश है और गंगा जैसी नदियां लोगों को बांधती हैं और एकजुट करती हैं, इसलिए उनके प्रति “हमारी प्रतिबद्धता जरूरी है।”

जल शक्ति सचिव पंकज कुमार ने कहा कि एनएमसीजी की वजह से जमीनी स्तर पर काफी सुधार देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इससे पानी की गुणवत्ता में भी सुधार आया है। कुमार ने यह भी कहा कि सरकार नदियों की सफाई का विस्तार कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cleaning Ganga is very important for the government: Jal Shakti Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे