कार-जीप में भिडंत, दो लोगों की मौत, 10 लोग घायल

By भाषा | Updated: May 23, 2021 20:16 IST2021-05-23T20:16:01+5:302021-05-23T20:16:01+5:30

Clash in car-jeep, two people killed, 10 injured | कार-जीप में भिडंत, दो लोगों की मौत, 10 लोग घायल

कार-जीप में भिडंत, दो लोगों की मौत, 10 लोग घायल

खरगोन (मध्य प्रदेश), 23 मई मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की सेगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के विरला गांव के पास रविवार को कार एवं जीप में हुई आमने-सामने की भिंड़त में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीप में सवार 10 लोग घायल हो गये।

ऊन पुलिस थाना प्रभारी सुनीता मुजाल्दे ने बताया कि इस हादसे में कार में सवार शुभम जायसवाल (23) एवं दीपक मालवीय (24) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों खरगोन के रहने वाले थे।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में जीप में सवार 10 लोग घायल हुए हैं, जिनका सेगांव अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

मुजाल्दे कहा कि हादसे के वक्त कार में सवार दोनों व्यक्ति सेगांव से खरगोन जा रहे थे, जबकि जीप में सवार लोग खरगोन जिले के भीकनगांव से शादी समारोह में शामिल होने राजपुर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Clash in car-jeep, two people killed, 10 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे