सम्भल में रोडवेज बस और टैंकर के बीच भिडंत, आठ लोगों की मौत, 21 घायल

By भाषा | Updated: December 16, 2020 14:57 IST2020-12-16T14:57:20+5:302020-12-16T14:57:20+5:30

Clash between roadways bus and tanker in Sambhal, eight people killed, 21 injured | सम्भल में रोडवेज बस और टैंकर के बीच भिडंत, आठ लोगों की मौत, 21 घायल

सम्भल में रोडवेज बस और टैंकर के बीच भिडंत, आठ लोगों की मौत, 21 घायल

सम्भल (उप्र) 16 दिसंबर जिले के धनारी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह कोहरे के चलते रोडवेज की बस और गैस टैंकर की भिडंत हो गई जिसमे कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 21 लोग घायल हुए हैं जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

जिले के आलाधिकारी मौके पर राहत बचाव कार्य में लगे है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सम्भल में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

मुरादाबाद के पुलिस महानिरीक्षक रमित शर्मा ने बताया कि सम्भल के धनारी में हुई रोडवेज बस और गैस टैंकर की टक्कर में आठ लोगों की मौत हुई है जबकि 21 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

इससे पहले पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया था कि दुर्घटना में सात लोगों की मौत हुई है जबकि लगभग 25 लोग घायल हुए हैं।

उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। उक्त घटना में पूरा जिला प्रशासन लगा हुआ है व मौके पर बचाव और राहत कार्य चल रहा है।

लखनऊ में सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सम्भल में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Clash between roadways bus and tanker in Sambhal, eight people killed, 21 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे