सुप्रीम कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये दलीले सुनने को तैयार, कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए CJI ने कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 5, 2023 12:45 IST2023-04-05T12:10:04+5:302023-04-05T12:45:46+5:30

भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी. वाई. चंद्रचूड़ ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या पर गौर करते हुए बुधवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए वकीलों की दलीलें सुनने का इच्छुक है।

CJIDY Chandrachud says lawyers are free to appear virtually in the court in wake of the rising number of Covid cases | सुप्रीम कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये दलीले सुनने को तैयार, कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए CJI ने कही ये बात

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlightsअदालत वकीलों को ‘हाईब्रिड मोड’ से पेश होने की अनुमति देने को तैयार है।प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि हम आपकी दलीलें वीडिया कॉन्फ्रेंस के जरिए सुन सकते हैं।देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,33,719 हो गई है।

नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ का कहना है कि कोविड मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर वकील अदालत में वर्चुअल रूप से पेश होने के लिए स्वतंत्र हैं। उनका कहना है कि अखबारों की रिपोर्ट बताती है कि कोविड के मामले बढ़ रहे हैं और अगर वकील अदालत के सामने वर्चुअल रूप से पेश होना चाहते हैं तो वे हाईब्रिड मोड में काम कर सकते हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,435 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,33,719 हो गई है। पिछले 163 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 23,091 पर पहुंच गई है। मृतक संख्या भी बढ़कर 5,30,916 हो गई है।

देश में पिछले साल 25 सितंबर को कोविड के 4,777 दैनिक मामले सामने आए थे। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से महाराष्ट्र में चार और छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी तथा राजस्थान में एक-एक मरीज की मौत हुई। वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में चार नाम और जोड़े हैं।

Web Title: CJIDY Chandrachud says lawyers are free to appear virtually in the court in wake of the rising number of Covid cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे