CAA विरोध: दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस वे पर लगा भयंकर जाम, मंडी हाउस, लाल किले के पास भारी पुलिस बल तैनात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 19, 2019 11:58 AM2019-12-19T11:58:16+5:302019-12-19T11:58:16+5:30

citizenship amendment act protests live updates: बेंगलुरु में रामचंद्र गुहा को प्रदर्शन के दौरान और दिल्ली में योगेन्द्र यादव को हिरासत में लिया गया.

citizenship amendment act protests live updates Long jam at Delhi-Gurugram expressway due to police barricading | CAA विरोध: दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस वे पर लगा भयंकर जाम, मंडी हाउस, लाल किले के पास भारी पुलिस बल तैनात

एएनआई फोटो

Highlightsदक्षिण कन्नड़ जिले में 21 दिसंबर की मध्यरात्रि तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। संशोधित नागरिकता कानून का विरोध : लाल किले के आसपास निषेधाज्ञा लागू

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली, बिहार, कर्नाटक सहित देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। दिल्ली में 'हम भारत के लोग' के बैनर तले प्रदर्शनकारी लाल किले के पास प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में हर जगह भारी सुरक्षा बल तैनात है। दिल्ली-गुड़गांव बार्डर पर पुलिस बैरिकैंटिग के चलते लंबा जाम लग गया है। 

सैकड़ों लोग निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए लाल किले पर जमा हुए

दिल्ली में लाल किला क्षेत्र के आसपास लागू निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए बृहस्पतिवार को सैकड़ों लोगों ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में मार्च शुरू किया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज दो विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। एक विरोध प्रदर्शन छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित किया गया है जबकि दूसरा प्रदर्शन वामपंथी पार्टियों ने आहूत किया है। दोनों ही मार्च आईटीओ के निकट शाहीन पार्क में मिलेंगे।

स्वराज्य अभियान के प्रमुख योगेंद्र यादव ने कहा, ‘‘ मैं जानता हूं कि हमारे कई साथियों को हिरासत में लिया जा रहा है, इसके बावजूद कई लोग यहां एकत्र हुए ।’’ उन्होंने कहा कि इस देश में नागरिकता का बंटवारा नहीं किया जा सकता और ‘‘इसीलिए हमने आज विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।’’ ताजा सूचना के अनुसार दिल्ली में योगेंद्र यादव को हिरासत में ले लिया गया है।

Web Title: citizenship amendment act protests live updates Long jam at Delhi-Gurugram expressway due to police barricading

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे