नागरिकता कानून को लेकर मचे बवाल पर अमित शाह ने कहा- पूरा विपक्ष देश के लोगों को कर रहा है गुमराह  

By रामदीप मिश्रा | Published: December 17, 2019 04:46 PM2019-12-17T16:46:14+5:302019-12-17T17:06:08+5:30

CAA Protest: अमित शाह ने नागरिकता कानून को लेकर कहा, 'संपूर्ण विपक्ष देश के लोगों को गुमराह कर रहा है। मैं दोहराता हूं कि किसी भी अल्पसंख्यक समुदाय के किसी भी व्यक्ति की नागरिकता छीनने का कोई सवाल ही नहीं है।

Citizenship Amendment Act: Entire opposition is misleading the people of country says Amit Shah | नागरिकता कानून को लेकर मचे बवाल पर अमित शाह ने कहा- पूरा विपक्ष देश के लोगों को कर रहा है गुमराह  

File Photo

Highlightsनागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के कई शहरों में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और विपक्ष पर हमला बोला है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से कहना चाहता हूं कि यह नेहरू-लियाकत समझौते का हिस्सा था

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के कई शहरों में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि नागरिकता कानून को लेकर देश को गुमराह किया जा रहा है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी झारखंड में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथ लिया था। 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, अमित शाह ने नागरिकता कानून को लेकर कहा, 'संपूर्ण विपक्ष देश के लोगों को गुमराह कर रहा है। मैं दोहराता हूं कि किसी भी अल्पसंख्यक समुदाय के किसी भी व्यक्ति की नागरिकता छीनने का कोई सवाल ही नहीं है। विधेयक में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।' 

उन्होंने कहा, 'मैं कांग्रेस पार्टी से कहना चाहता हूं कि यह नेहरू-लियाकत समझौते का हिस्सा था, लेकिन 70 साल से लागू नहीं हुआ क्योंकि आप वोट बैंक बनाना चाहते थे। हमारी सरकार ने समझौते को लागू किया है और लाखों और करोड़ों लोगों को नागरिकता दी है।'

इससे पहले पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फिर ये सफेद झूठ बोलने लगे हैं, लोगों को डराने लगे हैं। कांग्रेस, उसके जैसे दलों और उसके वामपंथी इकोसिस्टम ने पूरी ताकत झोंक दी है, भारत के मुसलमानों को डराने के लिए। उनका ये बयान झारखंड के बरहेट में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सामने आया। 

उन्होंने कहा, 'मैं पूरे देश को, देश के प्रत्येक नागरिक को चाहे हिंदू हो या मुस्लिम को फिर ये कहना चाहता हूं कि इस कानून से किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता पर कोई असर नहीं होगा। हमने जो कानून बनाया है वो तो हमारे पड़ोस के तीन देशों में, धार्मिक अत्याचार की वजह से भारत आने वाले लोगों के लिए बनाया गया है। ये उन लोगों के लिए बनाया गया है जो बरसों से बहुत दयनीय स्थिति में हैं, जिनके पास वापसी का कोई रास्ता नहीं है।'       

Read in English

Web Title: Citizenship Amendment Act: Entire opposition is misleading the people of country says Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे